नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस ने एक ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी सुलझाते हुए बड़ी कामयाबी हासिल की है. साउथ रोहिणी थाना पुलिस ने महज 4 घंटे में हत्या की वारदात का खुलासा कर हत्या के दो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान लवली वर्मा और अनुभव शर्मा के रूप में हुई है.
रोहिणी जिला पुलिस उपायुक्त प्रणव तायल द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, बीते दिनों साउथ रोहिणी थाना पुलिस को रोहिणी सेक्टर- 3 में एक हत्या का एक कॉल मिली थी. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा वरिष्ठ नागरिक के घर में काम कर रहा असलम बेड पर मृत अवस्था में था. मृतक के शरीर पर कोई बाहरी जख्म के निशान नहीं थे. मौके पर क्राइम टीम भी पहुंची और साक्ष्य जुटाए.
मामले की गंभीरता को देखते हुए रोहिणी एसीपी के सुपरविजन में साउथ रोहिणी थाना एसएचओ संजय कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. इस टीम में इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार, एसआई वीरेंद्र सिंधु, एएसआई धीरेंद्र सिंह, हेड कॉन्स्टेबल प्रदीप, कॉन्स्टेबल बलजीत और आशीष को शामिल किया गया. पुलिस ने जांच के दौरान संदेह के आधार पर लवली वर्मा को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी.
ये भी पढ़ें : बाइक में डिफेक्टिव नंबर प्लेट लगा कर घूम रहा था बदमाश, गिरफ्तार
पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो लवली वर्मा ने खुलासा किया कि मृतक नशा किया करता था. बीते कुछ दिनों पहले मृतक ने आरोपी की पत्नी को लेकर टिप्पणी की थी. बदला लेने के मकसद से आरोपी ने अपने दोस्त के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई.
ये भी पढ़ें : चाकू की नोक पर लूटपाट करने वाले बदमाश गिरफ्तार, ऐसे दिया था वारदात को अंजाम