नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने एक गुमशुदा बच्ची को मामला दर्ज होने के 30 मिनट के भीतर खोज निकाला है. पुलसि कीन इस त्वरित कार्रवाई की हर ओर तारीफ हो रही है. दरअसल सोमवार को पालम गांव से 3 साल की एक मासूम बच्ची लापता हो गई थी. परिजनों ने आसपास तमाम इलाकों में बच्ची को खूब तलाश किया, लेकिन बच्ची का कहीं अता-पता नहीं चला. इसके बाद PCR कॉल से साध नगर के गली नम्बर 20 से एक 3 साल की बच्ची की गुमशुदगी की शिकायत परिजनों ने दर्ज कराई. इसके बाद हरकत में आई पुलिस टीम ने बच्ची को तलाश करना शुरू किया.
साउथ वेस्ट दिल्ली के DCP गौरव शर्मा ने बताया कि 13 दिसंबर को दोपहर 1 बजकर 8 मिनट पर पालम गांव पुलिस को PCR कॉल से साध नगर के गली नम्बर 20 से एक 3 साल की बच्ची की गुमशुदगी की सूचना मिली थी. जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए बीट स्टाफ हेड कॉन्स्टेबल हरती किशन और मोबाइल पेट्रोलिंग वैन जेब्रा 32 के हेड कॉन्स्टेबल महेश, संजीव और कॉन्स्टेबल मनदीप की टीम को बच्ची की तलाश में लगाया गया.
इसे भी पढ़ें : गुमशुदा होकर NH के पास पहुंचा मासूम, पुलिस ने परिवार से मिलाया
पुलिस टीम ने आसपास के इलाकों में बच्ची को तलाश किया और लोगों से पूछताछ करके आधे घंटे के अंदर गुमशुदा बच्ची को बरामद कर लिया. इस तरह पुलिस टीम ने दोपहर 1 बजकर 38 मिनट पर बरामद बच्ची को उसके परिजनों के हवाले कर दिया. बच्ची को वापस पाकर परिजनों में खुशी की लहर दौड़ गई. इस पर परिजनों ने कृतज्ञता जाहिर करते हुए पुलिस टीम को धन्यवाद दिया. पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई की इलाके में हर ओर तारीफ हो रही है.