नई दिल्ली: पश्चिमी जिले की पुलिस वीकेंड कर्फ्यू को लेकर काफी सतर्क नजर आ रही है. एक ओर जगह-जगह पिकेट लगाकर पुलिस गाड़ियों की चेकिंग करती नजर आई तो वहीं दूसरी ओर अनाउंसमेंट कर लोगों को जागरूक करती भी दिखी.
वेस्ट दिल्ली के विकासपुरी चौक पर पुलिस ने अनाउंसमेंट कर लोगों से अपील की कि घर पर रहें और सुरक्षित रहें. अगर वीकेंड कर्फ्यू के नियमों का किसी ने उल्लंघन किया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: दिल्ली वीकेंड कर्फ्यूः द्वारका के 26 बॉर्डरों और बाजारों में पुलिस की तैनाती
बता दें कि दिल्ली सरकार और डीडीएमए की ओर से जारी गाइडलाइन का पालन करवाने के लिए अलग-अलग इलाकों में दिल्ली पुलिस के जवान मुस्तैद नजर आ रहे हैं.