नई दिल्ली: लॉकडाउन लगने के बाद जैसे-जैसे दिन गुजरते जा रहे हैं. वैसे-वैसे यह दिन गुजारना मजदूर और गरीब लोगों के लिए अधिक मुश्किल होता जा रहा है. इन लोगों के लिए दिल्ली पुलिस भी धीरे-धीरे आगे आ रही है और अलग-अलग इलाकों में जाकर जरूरतमंद परिवारों को खाना और अन्य जरूरी सामान उपलब्ध करवा रही है.
खाना बांटने सपेरों की बस्ती में पहुंची पुलिस
यह नजारा बाबा हरिदास नगर का है जहां सपेरों की बस्ती में जाकर एसएचओ जगतार सिंह की टीम जरूरत मंद लोगों को खाना और मास्क बांटती दिखाई दे रही है. यह सपेरे रोज गलियों में घूम-घूम कर मुश्किल से कुछ रुपये कमा पाते हैं, जिससे वह दो वक्त का भोजन करते हैं. परन्तु लॉकडाउन ने जैसे इनकी कमर तोड़ दी है. क्योंकि 21 दिनों के लॉकडाउन में न तो यह इधर-उधर कहीं जा सकते हैं और न ही इनके पास घर में रहकर अपना पेट पालने के लिए कोई जमापूंजी है.
ऐसी स्थिति में पुलिस अलग-अलग इलाको में जाकर उन लोगो का सहारा बन रही है, जिनके पास खाने-पीने की कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है और कई बार उन्हें भूखा ही रहना पड़ता है.