ETV Bharat / city

दक्षिण पूर्वी दिल्ली: पुलिस ने दो बच्चों को उनके परिजनों से मिलवाया - दिल्ली पुलिस

दिल्ली की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की पुलिस टीम ने महीनों से अपने घर से लापता दो बच्चों को उनके परिजनों से मिलवाया है. इन दोनों बच्चों को उनके परिजनों से मिलवाने के लिए पुलिस ने गूगल मैप और व्हाट्सएप की मदद ली.

Delhi police introduced two missing children to their families
एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट
author img

By

Published : Sep 19, 2020, 2:45 AM IST

नई दिल्ली: दक्षिणी पूर्वी जिला पुलिस ने उत्तर प्रदेश के अहरोहा जिला निवासी दो बच्चों को उनके परिजनों से मिलवाया हैं. 11 और 12 साल के दोनों बच्चे यूपी के रहने वाले हैं. जिनको दक्षिण पूर्वी जिले के एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की पुलिस टीम ने इनके परिजनों से मिलवाया है. जो महीनों से अपने घर से लापता थे.

पुलिस ने ली गूगल मैप और व्हाट्सएप की मदद

डीसीपी साउथ ईस्ट आरपी मीणा ने बताया कि इनके बारे में पुलिस को उस वक्त जानकारी मिली, जब पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास बने एक आश्रय गृह पुलिस की एक टीम बच्चों की तलाश करने के लिए पहुंची थी. इसी दौरान पुलिस को इन दोनों बच्चों के बारे में पता चला था.

बच्चों ने अपने घर का पूरा पता पुलिस को नहीं बताया था. उसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की और बच्चों के बताए जगह की तलाश शुरू की और उसी के आधार पर पुलिस ने इनके माता-पिता की तलाश गूगल मैप और व्हाट्सएप के मदद से की. फिलहाल उनके परिजनों ने इनकी पहचान कर ली है.

बता दें लगातार दक्षिण पूर्वी जिले की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की पुलिस टीम लापता बच्चों को ढूंढकर उनके परिजनों से मिलवा रही है. इसी कड़ी में इन दो बच्चों को पुलिस टीम ने उनके परिजनों से मिलवाया हैं.

नई दिल्ली: दक्षिणी पूर्वी जिला पुलिस ने उत्तर प्रदेश के अहरोहा जिला निवासी दो बच्चों को उनके परिजनों से मिलवाया हैं. 11 और 12 साल के दोनों बच्चे यूपी के रहने वाले हैं. जिनको दक्षिण पूर्वी जिले के एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की पुलिस टीम ने इनके परिजनों से मिलवाया है. जो महीनों से अपने घर से लापता थे.

पुलिस ने ली गूगल मैप और व्हाट्सएप की मदद

डीसीपी साउथ ईस्ट आरपी मीणा ने बताया कि इनके बारे में पुलिस को उस वक्त जानकारी मिली, जब पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास बने एक आश्रय गृह पुलिस की एक टीम बच्चों की तलाश करने के लिए पहुंची थी. इसी दौरान पुलिस को इन दोनों बच्चों के बारे में पता चला था.

बच्चों ने अपने घर का पूरा पता पुलिस को नहीं बताया था. उसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की और बच्चों के बताए जगह की तलाश शुरू की और उसी के आधार पर पुलिस ने इनके माता-पिता की तलाश गूगल मैप और व्हाट्सएप के मदद से की. फिलहाल उनके परिजनों ने इनकी पहचान कर ली है.

बता दें लगातार दक्षिण पूर्वी जिले की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की पुलिस टीम लापता बच्चों को ढूंढकर उनके परिजनों से मिलवा रही है. इसी कड़ी में इन दो बच्चों को पुलिस टीम ने उनके परिजनों से मिलवाया हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.