नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के दक्षिणी पश्चिमी जिले के वसंत कुंज नॉर्थ थाने की पुलिस ने एक लूट की वारदात को सुलझा लिया है और इसमें दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
शिकायतकर्ता ने दी सूचना
दिल्ली पुलिस के मुताबिक 7-8 मार्च 2020 की मध्यांतर की रात को शिकायतकर्ता देवेश कुमार ने पीएस वसंत कुंज नॉर्थ में सूचना दी कि जब वह अपनी नौकरी से लौट रहे थे तब एक अज्ञात व्यक्ति आया और पीछे से उनकी गर्दन पकड़ ली और 3 अन्य व्यक्ति ने मोबाइल और उनका सामान लूट लिया. बताया जा रहा है कि दोनों आरोपी दिल्ली के ही रहने वाले हैं
पुलिस की पूछताछ जारी
इस पूरे मामले को देखते हुए वसंत कुंज नार्थ के SHO ने एक टीम का गठन किया और इस मामले में इजाद अली और विशाल नाम के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार किए गए आरोपियों से 8 मोबाइल फोन, दो कलाई घड़ी के साथ-साथ एक लैपटॉप भी जप्त किया गया है. फिलहाल दोनों आरोपियों से लगातार दिल्ली पुलिस पूछताछ कर रही है. उम्मीद जताई जा रही है कि पूछताछ में आरोपी कई और बड़े खुलासे कर सकते हैं