ETV Bharat / city

वाहन चोरी के आरोपी मां-बेटे दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में - Delhi Police

दिल्ली पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले मां बेटे की जोड़ी को रंगे हाथों किया गिरफ्तार किया है.तलाशी के दौरान उनके कब्जे से पुलिस ने चोरी के दो मोबाइल फोन भी बरामद किये. पुलिस पकड़े गए मां-बेटे की जोड़ी से पूछताछ करने में जुटी है. पुलिस के मुताबिक उनकी गिफ्तारी से कुल 23 आपराधिक मामलों का खुलासा हुआ है.

वाहन चोरी करने वाले मां बेटे गिरफ्तार
वाहन चोरी करने वाले मां बेटे गिरफ्तार
author img

By

Published : Aug 10, 2022, 8:00 PM IST

नई दिल्ली: बाहरी जिले की सुल्तानपुरी थाना पुलिस ने वाहन चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए मां-बेटे की जोड़ी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से चोरी के वाहन और दो चोरी के मोबाइल भी बरामद किए हैं. दोनों एक के बाद एक लगातार कई वारदातों को अंजाम दे चुके थे. पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ कि मां-बेटे की यह जोड़ी चोरी की मोटरसाइकिल और स्कूटी बदमाशों को आपराधिक वारदात अंजाम देने के लिए किराए पर भी देती थी.

आरोपियों की पहचान ऋृषभ और प्रीति के तौर पर हुई है. राजधानी दिल्ली में चोरी की मोटरसाइकिल से आपराधिक वारदातों को अंजाम देना इन दिनों चलन सा बन गया है जो पुलिस के लिए एक बड़ी चिंता का विषय है. इसी तरीके की आपराधिक वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस के आला अधिकारियों द्वारा विशेष निर्देश दिए गए हैं, जिसमें पुलिस पेट्रोलिंग और टिकट चेकिंग भी शामिल है.

ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत काम करते हुए दिल्ली पुलिस को गुप्त सूचना मिली की एक पुरुष और एक महिला इलाके में वाहन चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए पहुंचने वाले हैं. सूचना मिलने पर एक टीम का गठन किया गया सूचना के आधार पर सुलतानपुरी बस टर्मिनल के पास जाल बिछाया गया. और जैसे ही आरोपी व्यक्ति चोरी की हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल के पास पहुंचे मुखबिर के इशारे पर छापेमारी टीम ने दोनों आरोपियों को धर दबोचा.

ये भी देखें : चाइनीज मांझा से हादसाः तुगलकाबाद में दाे बच्चाें के सिर से उठ गया पिता का साया, जगतपुरी में एमबीए का छात्र जख्मी

तलाशी के दौरान उनके कब्जे से पुलिस ने चोरी के दो मोबाइल फोन भी बरामद किया. पूछताछ के दौरान ऋषभ ने बताया कि वह देहरादून के दून पब्लिक स्कूल से पढ़ा है और उसे आलीशान जीवन जीना है. वह अपनी सौतेली मां प्रीति के साथ रहता है और ऐशो-आराम की जिंदगी जीने के लिए वारदातों को अंजाम देते थे.

पुलिस पकड़े गए दोनों मां-बेटे की जोड़ी से पूछताछ करने में जुटी है. पुलिस के मुताबिक उनकी गिफ्तारी से कुल 23 आपराधिक मामलों का खुलासा हुआ है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली: बाहरी जिले की सुल्तानपुरी थाना पुलिस ने वाहन चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए मां-बेटे की जोड़ी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से चोरी के वाहन और दो चोरी के मोबाइल भी बरामद किए हैं. दोनों एक के बाद एक लगातार कई वारदातों को अंजाम दे चुके थे. पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ कि मां-बेटे की यह जोड़ी चोरी की मोटरसाइकिल और स्कूटी बदमाशों को आपराधिक वारदात अंजाम देने के लिए किराए पर भी देती थी.

आरोपियों की पहचान ऋृषभ और प्रीति के तौर पर हुई है. राजधानी दिल्ली में चोरी की मोटरसाइकिल से आपराधिक वारदातों को अंजाम देना इन दिनों चलन सा बन गया है जो पुलिस के लिए एक बड़ी चिंता का विषय है. इसी तरीके की आपराधिक वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस के आला अधिकारियों द्वारा विशेष निर्देश दिए गए हैं, जिसमें पुलिस पेट्रोलिंग और टिकट चेकिंग भी शामिल है.

ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत काम करते हुए दिल्ली पुलिस को गुप्त सूचना मिली की एक पुरुष और एक महिला इलाके में वाहन चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए पहुंचने वाले हैं. सूचना मिलने पर एक टीम का गठन किया गया सूचना के आधार पर सुलतानपुरी बस टर्मिनल के पास जाल बिछाया गया. और जैसे ही आरोपी व्यक्ति चोरी की हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल के पास पहुंचे मुखबिर के इशारे पर छापेमारी टीम ने दोनों आरोपियों को धर दबोचा.

ये भी देखें : चाइनीज मांझा से हादसाः तुगलकाबाद में दाे बच्चाें के सिर से उठ गया पिता का साया, जगतपुरी में एमबीए का छात्र जख्मी

तलाशी के दौरान उनके कब्जे से पुलिस ने चोरी के दो मोबाइल फोन भी बरामद किया. पूछताछ के दौरान ऋषभ ने बताया कि वह देहरादून के दून पब्लिक स्कूल से पढ़ा है और उसे आलीशान जीवन जीना है. वह अपनी सौतेली मां प्रीति के साथ रहता है और ऐशो-आराम की जिंदगी जीने के लिए वारदातों को अंजाम देते थे.

पुलिस पकड़े गए दोनों मां-बेटे की जोड़ी से पूछताछ करने में जुटी है. पुलिस के मुताबिक उनकी गिफ्तारी से कुल 23 आपराधिक मामलों का खुलासा हुआ है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.