नई दिल्ली : उत्तर-पूर्वी दिल्ली के हर्ष विहार थाना और AATS की टीम ने एक मकान में छापा मारकर 10 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने जुए के अड्डे से 82 हजार 670 रुपये और तीन प्लेइंग कार्ड और 10 मोबाइल बरामद किया है. उत्तर पूर्वी जिले के एडिशनल डीसीपी देवेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान सलीम, उस्मान अहमद खान, सजा उद्दीन इकबाल, उल्फत, बबलू आबिद समउद्दीन और वाहिद के तौर पर हुई है.
उन्होंने बताया कि उत्तर पूर्वी जिला पुलिस को हर्ष विहार थाना क्षेत्र अंतर्गत एक मकान में जुआ खेले जाने की सूचना मिली. सूचना मिलते ही हर्ष विहार थाना और एएटीएस की टीम का गठन किया गया इस टीम ने मकान में छापा मारकर 10 लोगों को जुआ खेलते रंगे हाथ पकड़ लिया. इनके खिलाफ दिल्ली पब्लिक गैंबलिंग एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. इनके पास से 82,670 रुपए और तीन प्लेइंग कार्ड और 10 मोबाइल बरामद किया है.
इसे भी पढ़ें: ओखला पुलिस टीम ने जुआ खेलते गिरफ्तार किए 14 लोग, 6 नाबालिग भी पकड़े
ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप