ETV Bharat / city

एशिया की सबसे बड़ी कपड़ा मंडी की सड़क बदहाल, लोगों ने प्रशासन से लगाई गुहार

दिल्ली के करोल बाग स्थित एशिया की सबसे बड़ी रेडिमेड मार्केट ( Roads problem of Asia biggest textile market) टैंक रोड में सड़कों की हालत सालों से खराब है. लोगों का कहना है कि हमने उपराज्यपाल और मुख्यमंत्री दोनों को पत्र लिखा है, लेकिन किसी ने सड़क बनाने पर ध्यान नहीं दिया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Oct 15, 2022, 3:19 PM IST

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली के करोल बाग स्थित एशिया की सबसे ( Roads problem of Asia biggest textile market) बड़ी रेडिमेड मार्केट टैंक रोड में सड़कों की हालत सालों से खराब है. टूटी सड़क की वजह से लोगों को आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इस वजह से पूरे इलाके में जाम लगा रहता है. गड्ढों की वजह से बच्चों का स्कूल आने जाने में भी दिक्कतें होती हैं.

इलाके के लोगों का कहना है कि वह पिछले 10 सालों से सड़क बनने का इंतजार कर रहे हैं. स्थानीय प्रशासन से लेकर अधिकारियों तक सभी के साथ लिखित में पत्राचार किया है. हम लोग थक हार कर दिल्ली के उपराज्यपाल से भी शिकायत की और मुख्यमंत्री को भी पत्र लिखा, लेकिन किसी की ओर से सड़क बनाने पर ध्यान नहीं दिया गया.

टैंक रोड इलाके की सड़क का 500 मीटर तक टुकड़ा खराब है, जिसकी वजह से इलाके में आने वाले हर शख्स को परेशानी का सामना करना पड़ता है. करोल बाग इलाके में कई नामचीन स्कूल है, जहां बड़ी संख्या में बच्चे पढ़ने के लिए आते हैं.

दिल्ली की खराब सड़के

पैदल चलने वाले बच्चों को भी परेशानी होती है. सड़क में पानी भरे होने की वजह से बच्चों के कपड़ों पर गंदे पानी के छीटें पड़ते हैं. इन मुश्किल हालातों का सामना उनके परिजनों को भी करना पड़ता है. यहा तक विदेशों ओर देश के अलग अलग हिस्सों में मार्किट में खरीदारी करने आने वाले लोगों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

ये भी पढ़ें: देवली और तिगड़ी मोड़ पर शराब की दुकान पर भीड़ के कारण ट्रैफिक जाम

लोगों का कहना है कि सड़क बनेगी तो इलाके के लोगों को जाम से निजात मिलेगी. स्कूल आने जाने वाले बच्चे भी सुरक्षित स्कूल आ जा सकेंगे. हादसों को भी टाला जा सकता है. लोगों की मांग है कि सरकार दिवाली से पहले इस सड़क को जल्द से जल्द व्यवस्थित कराएं ताकि त्योहार में खरीदारी के दौरान लोगों को दिक्कतों का सामना ना करना पड़ें.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली के करोल बाग स्थित एशिया की सबसे ( Roads problem of Asia biggest textile market) बड़ी रेडिमेड मार्केट टैंक रोड में सड़कों की हालत सालों से खराब है. टूटी सड़क की वजह से लोगों को आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इस वजह से पूरे इलाके में जाम लगा रहता है. गड्ढों की वजह से बच्चों का स्कूल आने जाने में भी दिक्कतें होती हैं.

इलाके के लोगों का कहना है कि वह पिछले 10 सालों से सड़क बनने का इंतजार कर रहे हैं. स्थानीय प्रशासन से लेकर अधिकारियों तक सभी के साथ लिखित में पत्राचार किया है. हम लोग थक हार कर दिल्ली के उपराज्यपाल से भी शिकायत की और मुख्यमंत्री को भी पत्र लिखा, लेकिन किसी की ओर से सड़क बनाने पर ध्यान नहीं दिया गया.

टैंक रोड इलाके की सड़क का 500 मीटर तक टुकड़ा खराब है, जिसकी वजह से इलाके में आने वाले हर शख्स को परेशानी का सामना करना पड़ता है. करोल बाग इलाके में कई नामचीन स्कूल है, जहां बड़ी संख्या में बच्चे पढ़ने के लिए आते हैं.

दिल्ली की खराब सड़के

पैदल चलने वाले बच्चों को भी परेशानी होती है. सड़क में पानी भरे होने की वजह से बच्चों के कपड़ों पर गंदे पानी के छीटें पड़ते हैं. इन मुश्किल हालातों का सामना उनके परिजनों को भी करना पड़ता है. यहा तक विदेशों ओर देश के अलग अलग हिस्सों में मार्किट में खरीदारी करने आने वाले लोगों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

ये भी पढ़ें: देवली और तिगड़ी मोड़ पर शराब की दुकान पर भीड़ के कारण ट्रैफिक जाम

लोगों का कहना है कि सड़क बनेगी तो इलाके के लोगों को जाम से निजात मिलेगी. स्कूल आने जाने वाले बच्चे भी सुरक्षित स्कूल आ जा सकेंगे. हादसों को भी टाला जा सकता है. लोगों की मांग है कि सरकार दिवाली से पहले इस सड़क को जल्द से जल्द व्यवस्थित कराएं ताकि त्योहार में खरीदारी के दौरान लोगों को दिक्कतों का सामना ना करना पड़ें.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.