ETV Bharat / city

ऑर्गेनाइज क्राइम के खिलाफ पुलिस ने चलाया अभियान, आरोपी गिरफ्तार - delhi police

दिल्ली की आउटर डिस्ट्रिक्ट पुलिस टीम ने ऑर्गेनाइज क्राइम के खिलाफ चलाये गए अभियान में कई आरोपी गिरफ्तार किए हैं. मामले में पिस्टल, कारतूस, चाकू, अवैध शराब, बियर, गांजा, कैश सहित चीजें बरामद की है.

गिरफ्तार आरोपी
गिरफ्तार आरोपी
author img

By

Published : Jun 8, 2022, 12:25 PM IST

नई दिल्ली: आउटर डिस्ट्रिक्ट की पुलिस टीम ने ऑर्गेनाइज क्राइम के खिलाफ चलाये अभियान में 44 आरोपी को गिरफ्तार किया है. कुल 26 मामलों में दो कंट्री मेड पिस्टल, कारतूस, तीन चाकू, 5534 क्वॉर्टर अवैध शराब, 120 बोतल बियर, 1.3 किलो गांजा और रुपये 50 हजार से ज्यादा कैश बरामद किए गए हैं.

थाना मंगोलपुरी में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. एक्साइज एक्ट में एक और गैम्बलिंग के एक मामले शामिल हैं. इनसे 73 क्वार्टर शराब और कैश बरामद हुए हैं. राज पार्क पुलिस ने आठ आरोपी को गिरफ्तार किया है. गैम्बलिंग में तीन और एनडीपीएस के दो मामलों में 90 क्वार्टर शराब, 1.3 किलो गांजा और 29 हजार से ज्यादा कैश बरामद किए गए.

सुल्तानपुरी की टीम ने 20 आरोपियों को गिरफ्तार किया. इनसे दो चाकू, 105 क्वार्टर शराब और रुपये 17 हजार से ज्यादा कैश बरामद किए गए. मुंडका थाना ने एक्साईज के दो मामलों में 4100 क्वार्टर शराब, 120 बोतल बियर और दो कार बरामद किया है. नांगलोई की टीम ने आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया. आर्म्स एक्ट में दो, एक्साइज, गैम्बलिंग और एनडीपीएस में एक-एक मामले शामिल हैं. इनमें पिस्टल, चाकू, अवैध शराब कैश बरामद किए गए हैं.

निहाल विहार की टीम ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. एक्साइज और गैम्बलिंग के एक-एक मामले में 1050 क्वार्टर शराब और कैश बरामद किए गए. पश्चिम विहार वेस्ट की टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आर्म्स एक्ट और गैम्बलिंग के एक-एक मामले में देसी पिस्टल, जिन्दा कारतूस और कैश बरामद किए है.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली: आउटर डिस्ट्रिक्ट की पुलिस टीम ने ऑर्गेनाइज क्राइम के खिलाफ चलाये अभियान में 44 आरोपी को गिरफ्तार किया है. कुल 26 मामलों में दो कंट्री मेड पिस्टल, कारतूस, तीन चाकू, 5534 क्वॉर्टर अवैध शराब, 120 बोतल बियर, 1.3 किलो गांजा और रुपये 50 हजार से ज्यादा कैश बरामद किए गए हैं.

थाना मंगोलपुरी में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. एक्साइज एक्ट में एक और गैम्बलिंग के एक मामले शामिल हैं. इनसे 73 क्वार्टर शराब और कैश बरामद हुए हैं. राज पार्क पुलिस ने आठ आरोपी को गिरफ्तार किया है. गैम्बलिंग में तीन और एनडीपीएस के दो मामलों में 90 क्वार्टर शराब, 1.3 किलो गांजा और 29 हजार से ज्यादा कैश बरामद किए गए.

सुल्तानपुरी की टीम ने 20 आरोपियों को गिरफ्तार किया. इनसे दो चाकू, 105 क्वार्टर शराब और रुपये 17 हजार से ज्यादा कैश बरामद किए गए. मुंडका थाना ने एक्साईज के दो मामलों में 4100 क्वार्टर शराब, 120 बोतल बियर और दो कार बरामद किया है. नांगलोई की टीम ने आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया. आर्म्स एक्ट में दो, एक्साइज, गैम्बलिंग और एनडीपीएस में एक-एक मामले शामिल हैं. इनमें पिस्टल, चाकू, अवैध शराब कैश बरामद किए गए हैं.

निहाल विहार की टीम ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. एक्साइज और गैम्बलिंग के एक-एक मामले में 1050 क्वार्टर शराब और कैश बरामद किए गए. पश्चिम विहार वेस्ट की टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आर्म्स एक्ट और गैम्बलिंग के एक-एक मामले में देसी पिस्टल, जिन्दा कारतूस और कैश बरामद किए है.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.