- होली पर 17 मार्च को बंद रहेगा दिल्ली विश्वविद्यालय
दिल्ली विश्वविद्यालय के सभी संकाय, कॉलेज, विभाग और संस्थान होली पर्व के चलते 17 मार्च को बंद रहेंगे. इस दौरान विश्वविद्यालय के सभी पुस्तकालय भी बंद रहेंगे. इसके अलावा जारी किए गए नोटिफिकेशन में कहा गया कि सभी प्रशासनिक कार्य और अन्य गतिविधियां, परीक्षा समेत तय कार्यक्रम के अनुसार होंगी.
- कोविड-19 ड्यूटी में तैनात शिक्षकों को स्कूल ज्वाइन करने का आदेश
शिक्षा निदेशालय ने 26 फरवरी को एक ऑर्डर जारी किया था, जिसमें कहा गया था कि सभी टीचर, आईटी असिस्टेंट और डाटा एंट्री ऑपरेटर जो भी कोविड-19 ड्यूटी में तैनात हैं. वे अपने संबंधित कार्यालय को ज्वाइन करें, लेकिन इसके बावजूद अब भी बड़ी संख्या में शिक्षक कोविड-19 की ड्यूटी में तैनात हैं.
- भाजपा किसान मोर्चा नई आबकारी नीति का पुतला करेगी दहन
होलिका दहन पर आज भाजपा किसान मोर्चा के नेता दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति का पुतला दहन करेंगे. कार्यक्रम में दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता और एलओपी रामवीर सिंह बिधूड़ी भी शामिल होंगे.
- एलबीएस एकडेमी कार्यक्रम में पीएम मोदी का संबोधन
पीएम नरेंद्र मोदी आज LBSNAA के 96वें कॉमन फाउंडेशन कोर्स के समापन समारोह को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित करेंगे. इसके साथ ही प्रधानमंत्री नए खेल परिसर का भी उद्घाटन भी करेंगे और पुनर्निर्मित हैप्पी वैली परिसर राष्ट्र को समर्पित करेंगे.
- होलिका दहन आज
मुहूर्त देर शाम 9 बजकर 20 मिनट से रात्रि 10 बजकर 31 मिनट तक रहेगा. दोपहर डेढ़ बजे से पूर्णिमा लग जाएगी. पूर्णिमा की पूजा भी आज ही होगी.
- पीएम आवास पर भाजपा शीर्ष नेताओं की बैठक
चार राज्यों में जीत हासिल करने के बाद बीजेपी में सरकार बनाने की कवायद तेज. आज भी दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी के आवास पर भाजपा के शीर्ष नेताओं की बैठक होगी. बैठक में पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, संगठन महामंत्री बीएल संतोष मौजूद रहेंगे.
- दोनों सदन में अवकाश
होली त्योहार के अवसर पर सदन के दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा में आज और कल दो दिन अवकाश रहेगा. दोनों सदनों का कार्यवाही स्थगित रहेगी.
- आज चार जोनों में बंद रहेंगे बैंक
होलिका दहन के कारण आज लखनऊ, कानपुर, देहरादून और रांची जोन में छुट्टी रहेगी.
- GATE रिजल्ट आज होगा जारी
ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) की परीक्षा का परिणाम आज जारी होगा. आईआईटी खड़गपुर की ओर से ऑफिशियल वेबसाइट gate.iitkgp.ac.in पर देख सकेंगे.
- युद्ध का 22वां दिन : रूस-यूक्रेन में शांति वार्ता फिर शुरू
रूस-यूक्रेन के बीच बातचीत से समझौते की उम्मीद जगी है. जेलेंस्की ने कहा कि यूक्रेन अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा गारंटी स्वीकार करने के लिए तैयार है. इसके चलते लंबे समय से नाटो में शामिल होने की हमारी इच्छा पूरी नहीं हो सकी. वहीं क्रेमलिन ने कहा कि असैन्यीकृत यूक्रेन ऑस्ट्रिया-स्वीडन की तर्ज पर अपनी सेना वाला देश बनेगा. वार्ता में इसी पहलू पर बात हो रही है. इस पर सहमति से समझौता संभव है.