नई दिल्ली: कश्मीरी गेट थाना पुलिस (Kashmiri Gate Police Station) ने टेक्निकल सर्विलांस की मदद से एक स्नेचर (Snatcher) को गिरफ्तार किया है. जिसपर पहले से पांच आपराधिक मामले दर्ज हैं. आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस दो मामले सुलझाने का दावा कर रही है. साथ ही आरोपी के पास से पुलिस टीम ने एक स्कूटी भी बरामद की है.
टेक्निकल सर्विलांस की मदद से आरोपी की पड़ताल
उत्तरी जिले के डीसीपी ने बताया कि 9 जून को पुलिस को सूचना मिली कि हंसानन सिंह नाम के व्यक्ति से मोबाइल की स्नैचिंग (Mobile Snatching) हुई है. वहीं 2 दिन बाद 11 जून को पुलिस को निशांत गोयल नाम के शख्स ने सूचना दी कि, कश्मीरी गेट इलाके में उसके साथ भी मोबाइल की स्नेचिंग हुई है. सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने आरोपियों की तलाश के लिए कोतवाली एसीपी उमाशंकर की देखरेख में टीम का गठन किया. पुलिस टीम ने टेक्निकल सर्विलांस (Technical Surveillance) की मदद से आरोपी की पड़ताल शुरू की. पुलिस को टेक्निकल सर्विलांस की मदद से पता चला कि एक सिल्वर कलर की स्कूटी है जिस पर आरोपी इलाके में स्नैचिंग करता है. स्कूटी के नंबर से पता चला की स्कूटी मोहम्मद फैजल नाम के शख्स के पर रजिस्टर्ड है.
ये भी पढ़ें: दुकान में सामान लेने गए युवक को मारी गोली, जानें क्या है मामला
मालिक की पड़ताल करते हुए पुलिस स्कूटी मालिक तक पहुंची, तो पता चला कि मोहम्मद फैजल का दोस्त मोहमद सुवेज उसकी स्कूटी को मेडिकल इमरजेंसी के लिए मांग कर ले गया था. लेकिन शाम को उसने बताया कि उसके स्कूटर चोरी हो चुकी है. पीड़ित ने स्कूटी चोरी की एफआईआर भी दर्ज करवाई.
अन्य आरोपी की तलाश
पुलिस पूछताछ में मोहम्मद सुवेज ने बताया कि वह अपने दोस्त के साथ मिलकर आईएसबीटी (ISBT) इलाके में मोबाइल स्नैचिंग करता था. पुलिस टीम को पता चला की स्कूटी चोरी की शिकायत पहले ही कमला मार्केट थाने में दर्ज है. साथ ही पुलिस टीम एक अन्य आरोपी मोहम्मद सावेज की भी तलाश कर रही है, जो चांदनी महल थाने का बीसी है और वह रिसीवर का काम करता है.