ETV Bharat / city

हेल्पलाइन नंबरों का व्यापक प्रचार-प्रसार करे केंद्र- हाईकोर्ट - दिल्ली हाईकोर्ट की ताजा खबरें

दिल्ली हाईकोर्ट ने कोरोना और दूसरी बीमारियों से जुड़ी हेल्पलाईन नंबर का व्यापक प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही केंद्र सरकार से स्टटेस रिपोर्ट दाखिल करने को कहा है.

Delhi High Court
दिल्ली हाई कोर्ट
author img

By

Published : May 24, 2021, 9:00 PM IST

नई दिल्लीः दिल्ली हाईकोर्ट ने कोरोना और दूसरी बीमारियों से जुड़ी हेल्पलाईन नंबर का व्यापक प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया है. जस्टिस विपिन सांघी की अध्यक्षता वाली बेंच ने केंद्र सरकार को निर्देश दिया कि वो बच्चों, बुजुर्गों और मानसिक रोगियों के इलाज के लिए जरुरी हेल्पलाइन नंबरों के प्रचार से संबंधित स्टेटस रिपोर्ट 27 मई तक दाखिल करें. कोर्ट इस मामले पर 28 मई को सुनवाई करेगा.

ये भी पढ़ें-केजरीवाल ने पत्नी का इलाज सरकारी 'वर्ल्ड क्लास' अस्पतालों में क्यों नहीं कराया: प्रवेश वर्मा

चार अंकों का हो हेल्पलाइन नंबर

सुनवाई के दौरान एमिकस क्युरी राजशेखर राव ने कहा अस्पतालों के एसओएस कॉल का मसला उठाया. इस पर दिल्ली सरकार की ओर से वकील राहुल मेहरा ने कहा कि हेल्पलाइन चौबीसों घंटे काम कर रहा है. तब कोर्ट ने राव से कहा कि आप उसे समय-समय पर चेक करते रहें. राव ने कहा कि कोरोना के लिए 1075 और बच्चों के लिए 1098 है. मानसिक रोगियों के लिए भी ऐसे ही आसान हेल्पलाइन नंबर होने चाहिए. तब मेहरा ने कहा कि सभी चीजों के लिए 1031 हेल्पलाइन हो, तो ठीक रहेगा. इस पर कोर्ट ने कहा कि 1031 पर ज्यादा दबाव मत डालिए. ये नंबर कोरोना से बचाएंगे. कोर्ट ने कहा कि ये नंबर चार अंको का होना चाहिए. तब राव ने कहा कि ये नंबर पूरे देश में एक ही होने चाहिये.

आरोग्य सेतु ऐप पर चार हेल्पलाइन नंबर

सुनवाई के दौरान राहुल मेहरा ने कहा कि लोगों की उत्सुकता दूर करने के लिए एक सुरक्षित सिस्टम होना चाहिए. उन्होंने कहा कि कोरोना के बाद अगली बीमारी मानसिक बीमारी हो सकती है. इस पर एएसजी चेतन शर्मा ने हामी भरी और कहा कि ये कोरोना से ज्यादा भयावह होगा. केंद्र सरकार की ओर से वकील निधि मोहन पराशर ने कहा कि आरोग्य सेतु ऐप में सभी हेल्पलाइन नंबर हैं. वहां, व्यापक प्रचार-प्रसार हो रहा है. हेल्थ, बच्चों, मानसिक रोगियों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए चार हेल्पलाइन नंबर हैं.


बुजुर्गों के लिए 26 मई से हेल्पलाइन नंबर

वकील प्रभसहाय कौर ने कहा कि 1098 बच्चों के लिए है और इसका प्रचार-प्रसार हुआ है. वरिष्ठ नागरिकों के लिए काफी कुछ किया जाना है. 1077 दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण का नंबर है, जिस पर लोग फोन करते हैं. उन्होंने कहा कि 14567 अभी तक शुरू नहीं किया गया है. इस पर राहुल मेहरा ने कहा कि इसे चार अंकों का रखने का प्रस्ताव है. इसे 26 मई तक शुरु कर दिया जाएगा. कोर्ट ने कहा कि आप इसे शुरु कीजिए. राव ने कहा कि ये नंबर नोएडा का भी है. इस पर वकील कीर्तिमान सिंह ने कहा कि यह राष्ट्रीय नंबर है. कोर्ट ने पूछा कि क्या 26 मई तक शुरू हो जाएगा, तब वकील सत्यकाम ने कहा कि ऐसी पूरी संभावना है.

नई दिल्लीः दिल्ली हाईकोर्ट ने कोरोना और दूसरी बीमारियों से जुड़ी हेल्पलाईन नंबर का व्यापक प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया है. जस्टिस विपिन सांघी की अध्यक्षता वाली बेंच ने केंद्र सरकार को निर्देश दिया कि वो बच्चों, बुजुर्गों और मानसिक रोगियों के इलाज के लिए जरुरी हेल्पलाइन नंबरों के प्रचार से संबंधित स्टेटस रिपोर्ट 27 मई तक दाखिल करें. कोर्ट इस मामले पर 28 मई को सुनवाई करेगा.

ये भी पढ़ें-केजरीवाल ने पत्नी का इलाज सरकारी 'वर्ल्ड क्लास' अस्पतालों में क्यों नहीं कराया: प्रवेश वर्मा

चार अंकों का हो हेल्पलाइन नंबर

सुनवाई के दौरान एमिकस क्युरी राजशेखर राव ने कहा अस्पतालों के एसओएस कॉल का मसला उठाया. इस पर दिल्ली सरकार की ओर से वकील राहुल मेहरा ने कहा कि हेल्पलाइन चौबीसों घंटे काम कर रहा है. तब कोर्ट ने राव से कहा कि आप उसे समय-समय पर चेक करते रहें. राव ने कहा कि कोरोना के लिए 1075 और बच्चों के लिए 1098 है. मानसिक रोगियों के लिए भी ऐसे ही आसान हेल्पलाइन नंबर होने चाहिए. तब मेहरा ने कहा कि सभी चीजों के लिए 1031 हेल्पलाइन हो, तो ठीक रहेगा. इस पर कोर्ट ने कहा कि 1031 पर ज्यादा दबाव मत डालिए. ये नंबर कोरोना से बचाएंगे. कोर्ट ने कहा कि ये नंबर चार अंको का होना चाहिए. तब राव ने कहा कि ये नंबर पूरे देश में एक ही होने चाहिये.

आरोग्य सेतु ऐप पर चार हेल्पलाइन नंबर

सुनवाई के दौरान राहुल मेहरा ने कहा कि लोगों की उत्सुकता दूर करने के लिए एक सुरक्षित सिस्टम होना चाहिए. उन्होंने कहा कि कोरोना के बाद अगली बीमारी मानसिक बीमारी हो सकती है. इस पर एएसजी चेतन शर्मा ने हामी भरी और कहा कि ये कोरोना से ज्यादा भयावह होगा. केंद्र सरकार की ओर से वकील निधि मोहन पराशर ने कहा कि आरोग्य सेतु ऐप में सभी हेल्पलाइन नंबर हैं. वहां, व्यापक प्रचार-प्रसार हो रहा है. हेल्थ, बच्चों, मानसिक रोगियों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए चार हेल्पलाइन नंबर हैं.


बुजुर्गों के लिए 26 मई से हेल्पलाइन नंबर

वकील प्रभसहाय कौर ने कहा कि 1098 बच्चों के लिए है और इसका प्रचार-प्रसार हुआ है. वरिष्ठ नागरिकों के लिए काफी कुछ किया जाना है. 1077 दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण का नंबर है, जिस पर लोग फोन करते हैं. उन्होंने कहा कि 14567 अभी तक शुरू नहीं किया गया है. इस पर राहुल मेहरा ने कहा कि इसे चार अंकों का रखने का प्रस्ताव है. इसे 26 मई तक शुरु कर दिया जाएगा. कोर्ट ने कहा कि आप इसे शुरु कीजिए. राव ने कहा कि ये नंबर नोएडा का भी है. इस पर वकील कीर्तिमान सिंह ने कहा कि यह राष्ट्रीय नंबर है. कोर्ट ने पूछा कि क्या 26 मई तक शुरू हो जाएगा, तब वकील सत्यकाम ने कहा कि ऐसी पूरी संभावना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.