नई दिल्ली: दिल्ली में बेमौसम बारिश से उत्तर-पूर्वी दिल्ली के हिंसा प्रभावित इलाकों में शिविरों में रह रहे लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा. गुरुवार रात बारिश के बाद शिविरों में पानी घुस गया, जिससे शिविरों में रह रहे हिंसा प्रभावित लोग रात भर सो नहीं पाए. शुक्रवार को उन इलाकों का दौरा करने के बाद दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय ने कहा कि कुछ शिविरों को पोर्टा केबिन का रूप दिया जा रहा है. वहां रहने वालों को लकड़ी के फोल्डिंग्स बेड आदि दिए जा रहे हैं ताकि उन्हें असुविधा ना हो.
घटना की एफआईआर कराने के भी दिए आदेश
गोपाल राय ने कहा कि इसके अलावा शिविर में जो लोग रह रहे हैं उनकी शिकायत है कि उनको जो जानमाल का नुकसान पहुंचा है पुलिस मुकदमा नहीं दर्ज कर रही है. उन्होंने एसडीएम को निर्देश दिए कि स्थानीय पुलिस की मदद से मुकदमे दर्ज किए जाएं ताकि उन्हें सरकारी सहायता मिल सके. उन्होंने कहा कि दंगा पीड़ितों को रोजमर्रा में क्या कठिनाई आ रही है उस पर भी सरकार के अलग-अलग विभाग के लोग नजर बनाए हुए हैं.
शिविरों में रह रहे सैकड़ों लोग
बता दें कि दिल्ली में 25, 26 और 27 फरवरी को दो समुदायों के बीच हिंसा में जान-माल को काफी नुकसान पहुंचा था. खौफ के चलते आज भी सैकड़ों लोग राहत शिविरों में रह रहे हैं. उनकी घर वापसी करना भी सरकार के सामने एक बड़ी चुनौती है.