नई दिल्ली : दिल्ली एयरपोर्ट के कस्टम अधिकारियों ने एयरपोर्ट पर 745 ग्राम गोल्ड बरामद किया है. जिसे तस्करी कर दुबई से इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 तक लाया गया था. इस मामले में कस्टम ने 1 आरोपी को भी गिरफ्तार किया है. बरामद 745 ग्राम गोल्ड की कीमत लगभग 34 लाख बताई जा रही है.
ये भी पढ़ें : डाबड़ी पुलिस: इंजेक्शन और ऑक्सीजन सिलेंडर के नाम पर ठगी का आरोपी अरेस्ट
दिल्ली एयरपोर्ट के कस्टम अधिकारियों ने दुबई से दिल्ली तक आये यात्री से शक के आधार पर पूछताछ और तालाशी की. जिसमें आरोपी यात्री के पास से 745 ग्राम गोल्ड बरामद किया गया है, जिसे आरोपी यात्री ने इमरजेंसी रिचार्जेबल लैंप और हैंड ब्लेंडर में छुपा रखा था. यात्री से बरामद गोल्ड की कीमत लगभग 34 लाख बताई जा रही है. जिसे कस्टम ने जब्त कर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर लिया है.