ETV Bharat / city

राजधानी में बढ़ा क्राइम ग्राफ, छोटे अपराधियों को पकड़कर पुलिस कर रही 'फील गुड' - criminals arrested by electronic surveillance

उत्तरी-पश्चिमी दिल्ली समेत राजधानी के कई इलाकों में अपराध तेजी से बढ़ रहा है. दिल्ली के जहांगीरपुरी समेत कई इलाके में हाल के दिनों में चोरी और लूट की वारदात में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. कुछ इलाकों में CCTV फुटेज भी मौजूद हैं, लेकिन दिल्ली पुलिस के हाथ खाली हैं. वह बड़े-बड़े अभियानों में सिर्फ छुटभैये बदमाशों को पकड़कर क्राइम ग्राफ कम होने का जनता को 'फील गुड' कराना चाह रही है.

increasing crime delhi police arresting local criminals in big missions
राजधानी में क्राइम ग्राफ कम करने के लिए छुटभैयों की गिरफ्तारी
author img

By

Published : Oct 24, 2021, 2:19 PM IST

Updated : Oct 24, 2021, 2:54 PM IST

नई दिल्ली : जहांगीरपुरी इलाके में चोरी की वारदात लगातार बढ़ रही हैं. बीते कुछ दिनों में गाड़ियों से बैट्री चोरी की कई वारदातें हो चुकी हैं, लेकिन पुलिस के हाथ अब तक खाली हैं. इलाके में लगे तमाम CCTV फुटेज मौजूद हैं, इसके बावजूद पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है. स्थानीय लोगों ने वारदात से जुड़े CCTV फुटेज पुलिस को सौंपे हैं, CCTV कैमरों में चोरी की वारदातें कैद हैं, फिर भी पुलिस कोई एक्शन क्यों नहीं ले रही है. ये बात लोगों की समझ से परे है.

पुलिस के इस रवैये के चलते लोगों के मन में पुलिस के प्रति संशय पनपने लगा है. लोगों का कहना है, कि कई बार पुलिस अधिकारियों से इलाके में नाइट पेट्रोलिंग बढ़ाने की बात की गई, लेकिन पुलिस की रात्रि गश्त इलाके में नहीं बढ़ रही है. जिसकी वजह से अपराधियों के हौसले बुलंद हैं.

3 आरोपियों समेत पुलिस ने कुल 5 गिरफ्तार

इसे भी पढ़ें : दिल्ली में क्राइम कंट्रोल में जुटी पुलिस: चोरी, लूट और गुमशुदगी की घटनाएं आईं सामने

पुलिस के रवैये से नाराज इलाके के लोगों ने कुछ दिन पहले लगातार बढ़ती अपराधिक वारदातों को लेकर स्थानीय पुलिस थाने का घेराव भी किया. पुलिस अधिकारियों को ज्ञापन भी सौंपकर नाइट पेट्रोलिंग बढ़ाने की मांग की, लेकिन अब तक हालात वही ढाक के तीन पात हैं. पुलिस की कार्यशैली में न तो कोई बदलाव आया है और न ही वारदातें थमने का नाम ले रही हैं.

नॉर्थ रोहिणी इलाके में भी वारदात में बढ़ोतरी, चोरी के 5 आरोपी गिरफ्तार

नॉर्थ रोहिणी इलाके में भी आपराधिक वारदातों में बढ़ोतरी हुई है. बीते मंगलवार की रात एक घर से लाखों के गहनों समेत नकदी, फोन और लैपटॉप चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया. इस मामले में चोरी का सामान खरीदने वाले 3 आरोपियों समेत पुलिस ने कुल 5 लोगों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है.

पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों अर्जुन उर्फ वाजा, बंटी और खरीदार सोनू लाल, संजय और राजेश राठौर के कब्जे से चोरी के सामान बरामद करके इनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. इन आरोपियों से पूछताछ में पुलिस ने इलाके में हुई कुल 36 वारदात का खुलासा किया है.

रोहिणी के DCP प्रणव तायल ने बताया कि मंगलवार को नॉर्थ रोहिणी पुलिस को सेक्टर-6 रोहिणी स्थित एक घर में चोरी होने की सूचना PCR से मिली थी. शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया था कि रात करीब 3 और 4 बजे के बीच घर का दरवाजा खुला देखकर उनके होश फाख्ता हो गए. देखा तो घर में रखे कीमती सामान और नकदी गायब मिले. जिसके बाद रोहिणी नार्थ थाने के SHO भूपेश कुमार की अगुआई में पुलिस टीम को आरोपियों को पकड़ने का जिम्मा सौंपा गया. पुलिस टीम ने वारदात वाली जगह के आसपास लगे CCTV कैमरों को खंगाला. जिसमें पकड़े गए दोनों आरोपी दिखाई दिए. इसके अलावा चुराए गए फोन सर्विलांस पर लगाकर ट्रेस किया गया, तो उनकी लाइव लोकेशन राजीव गांधी कैंसर संस्थान के पास और रोहिणी सेक्टर-5 में प्रशांत विहार के सुनसान पार्क के पास मिली. इस आधार पर पुलिस ने आरोपियों के ठिकानों पर छापेमारी करके उन्हें धर दबोचा. इनकी निशानदेही पर चोरी का सामान खरीदने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से सामान भी बरामद कर लिया गया.

पूर्वी दिल्ली में अपराधियों की धर-पकड़ के लिए विशेष अभियान

उधर पूर्वी दिल्ली में भी बढ़ती आपराधिक वारादात ने पुलिस अफसरों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. अपराधियों की धर-पकड़ के लिए जिले में पुलिस ने विशेष मुहिम शुरू की है. पूर्वी रेंज के ज्वाइंट CP सागर प्रीत हुडा की अगुवाई में स्पेशल टॉस्क फोर्स बनाकर इलाके में अपराधियों को पकड़ने का अभियान चलाया जा रहा है. DCP प्रियंका कश्यप के सुपरविज़न में इस मुहिम के तहत पुलिस टीम ने चेन स्नेचिंग और चोरी के मोबाइल सेट बेचने के फिराक में घूम रहे शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से 14 मोबाइल फोन और चोरी की एक बाइक बरामद की है. DCP प्रियंका कश्यप ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी यशवंत कल्याणपुरी का रहने वाला है.

इसे भी पढ़ें : नशे की लत को पूरा करने के लिए ऐस देता था वारदातों को अंजाम


पुलिस के मुताबिक स्पेशल टास्क फोर्स में शामिल कांस्टेबल विचित्रा को जानकारी मिली थी, कि छिनैती और चोरी की वारदात में शामिल बदमाश गाजीपुर इलाके में मोबाइल फोन बेचने की फिराक में हैं. सूचना मिलते ही स्पेशल टॉस्क फोर्स के इंस्पेक्टर सत्येंद्र खारी SI केके शर्मा, SI नेहीत फोगाट, ASI अमरपाल, ASI अमित, हेड कांस्टेबल श्याम सिंह, कांस्टेबल विचित्रा और कांस्टेबल सनोज की टीम लेकर मौके पर पहुंचे. इस टीम ने गाजीपुर पेपर मार्केट में ट्रैप लगाकर आरोपी यशवंत को गिरफ्तार कर लिया.


पूछताछ में पूर्वी दिल्ली के 14 और नोएडा के 1 मामले का खुलासा हुआ है. यशवंत ने पूछताछ में बताया कि वह अपने साथी राहुल, हिमांशु और हेमंत के साथ मिलकर इलाके में स्नेचिंग और चोरी की वारदात को अंजाम दिया करता था.

सीलमपुर में दिल्ली पुलिस का ऑपरेशन अंकुश, एक अपराधी गिरफ्तार

उत्तर पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर इलाके की पुलिस टीम ने ऑपरेशन अंकुश के तहत एक कुख्यात बदमाश को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए बदमाश के कब्जे से एक पिस्टल, एक जिंदा कारतूस और तीन मोबाइल फोन बरामद हुआ है. DCP संजय कुमार सेन ने बताया, कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान भजनपुरा निवासी सैफ अली के तौर पर हुई है.

ऑपरेशन अंकुश के तहत सीलमपुर इलाके में अपराधियों की धरपकड़ के लिए टीम में ASI विक्रम दत्त, ASI विजेंद्र सिंह, ASI राजेश, हेड कांस्टेबल पुराण, कांस्टेबल जयवीर, कांस्टेबल नवनीत और कांस्टेबल शक्ति को रखा गया. पुलिस टीम ने GT रोड पर स्थित मेट्रो मॉल के पास एक संदिग्ध बाइक सवार को रुकने का इशारा किया तो वह रुकने की बजाय भागने लगा. पुलिस ने उसका पीछा करके पकड़ लिया.

इसे भी पढ़ें : बदमाशों की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली पुलिस ने इन मामलों का किया खुलासा

सख्ती से पूछताछ में आरोपी सैफ ने चोरी और छिनैती की कई वारदात कबूल की है. तलाशी में उसके कब्जे से एक पिस्टल, एक कारतूस और तीन मोबाइल फोन बरामद हुए हैं. आरोपी के कब्जे में मिली बाइक भी चोरी की निकली. उसके खिलाफ आसपास के इलाकों में कुल 27 मामले दर्ज हैं. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके उसके खिलाफ कई धाराओं में केस दर्ज कर लिया है. फिलहाल पुलिस छोटे-मोटे अपराधियों को पकड़कर देश की राजधानी में क्राइम ग्राफ डाउन होने का 'फील गुड' कराने की कोशिश कर रही है. लेकिन जनता को राहत तो तभी मिलेगी, जब सचमुच वारदात में कमी आएगी. ऐसा तभी मुमकिन है, जब इन बदमाशों के आकाओं और इनको संरक्षण देने वालों की गर्दन पकड़ी जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

नई दिल्ली : जहांगीरपुरी इलाके में चोरी की वारदात लगातार बढ़ रही हैं. बीते कुछ दिनों में गाड़ियों से बैट्री चोरी की कई वारदातें हो चुकी हैं, लेकिन पुलिस के हाथ अब तक खाली हैं. इलाके में लगे तमाम CCTV फुटेज मौजूद हैं, इसके बावजूद पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है. स्थानीय लोगों ने वारदात से जुड़े CCTV फुटेज पुलिस को सौंपे हैं, CCTV कैमरों में चोरी की वारदातें कैद हैं, फिर भी पुलिस कोई एक्शन क्यों नहीं ले रही है. ये बात लोगों की समझ से परे है.

पुलिस के इस रवैये के चलते लोगों के मन में पुलिस के प्रति संशय पनपने लगा है. लोगों का कहना है, कि कई बार पुलिस अधिकारियों से इलाके में नाइट पेट्रोलिंग बढ़ाने की बात की गई, लेकिन पुलिस की रात्रि गश्त इलाके में नहीं बढ़ रही है. जिसकी वजह से अपराधियों के हौसले बुलंद हैं.

3 आरोपियों समेत पुलिस ने कुल 5 गिरफ्तार

इसे भी पढ़ें : दिल्ली में क्राइम कंट्रोल में जुटी पुलिस: चोरी, लूट और गुमशुदगी की घटनाएं आईं सामने

पुलिस के रवैये से नाराज इलाके के लोगों ने कुछ दिन पहले लगातार बढ़ती अपराधिक वारदातों को लेकर स्थानीय पुलिस थाने का घेराव भी किया. पुलिस अधिकारियों को ज्ञापन भी सौंपकर नाइट पेट्रोलिंग बढ़ाने की मांग की, लेकिन अब तक हालात वही ढाक के तीन पात हैं. पुलिस की कार्यशैली में न तो कोई बदलाव आया है और न ही वारदातें थमने का नाम ले रही हैं.

नॉर्थ रोहिणी इलाके में भी वारदात में बढ़ोतरी, चोरी के 5 आरोपी गिरफ्तार

नॉर्थ रोहिणी इलाके में भी आपराधिक वारदातों में बढ़ोतरी हुई है. बीते मंगलवार की रात एक घर से लाखों के गहनों समेत नकदी, फोन और लैपटॉप चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया. इस मामले में चोरी का सामान खरीदने वाले 3 आरोपियों समेत पुलिस ने कुल 5 लोगों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है.

पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों अर्जुन उर्फ वाजा, बंटी और खरीदार सोनू लाल, संजय और राजेश राठौर के कब्जे से चोरी के सामान बरामद करके इनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. इन आरोपियों से पूछताछ में पुलिस ने इलाके में हुई कुल 36 वारदात का खुलासा किया है.

रोहिणी के DCP प्रणव तायल ने बताया कि मंगलवार को नॉर्थ रोहिणी पुलिस को सेक्टर-6 रोहिणी स्थित एक घर में चोरी होने की सूचना PCR से मिली थी. शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया था कि रात करीब 3 और 4 बजे के बीच घर का दरवाजा खुला देखकर उनके होश फाख्ता हो गए. देखा तो घर में रखे कीमती सामान और नकदी गायब मिले. जिसके बाद रोहिणी नार्थ थाने के SHO भूपेश कुमार की अगुआई में पुलिस टीम को आरोपियों को पकड़ने का जिम्मा सौंपा गया. पुलिस टीम ने वारदात वाली जगह के आसपास लगे CCTV कैमरों को खंगाला. जिसमें पकड़े गए दोनों आरोपी दिखाई दिए. इसके अलावा चुराए गए फोन सर्विलांस पर लगाकर ट्रेस किया गया, तो उनकी लाइव लोकेशन राजीव गांधी कैंसर संस्थान के पास और रोहिणी सेक्टर-5 में प्रशांत विहार के सुनसान पार्क के पास मिली. इस आधार पर पुलिस ने आरोपियों के ठिकानों पर छापेमारी करके उन्हें धर दबोचा. इनकी निशानदेही पर चोरी का सामान खरीदने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से सामान भी बरामद कर लिया गया.

पूर्वी दिल्ली में अपराधियों की धर-पकड़ के लिए विशेष अभियान

उधर पूर्वी दिल्ली में भी बढ़ती आपराधिक वारादात ने पुलिस अफसरों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. अपराधियों की धर-पकड़ के लिए जिले में पुलिस ने विशेष मुहिम शुरू की है. पूर्वी रेंज के ज्वाइंट CP सागर प्रीत हुडा की अगुवाई में स्पेशल टॉस्क फोर्स बनाकर इलाके में अपराधियों को पकड़ने का अभियान चलाया जा रहा है. DCP प्रियंका कश्यप के सुपरविज़न में इस मुहिम के तहत पुलिस टीम ने चेन स्नेचिंग और चोरी के मोबाइल सेट बेचने के फिराक में घूम रहे शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से 14 मोबाइल फोन और चोरी की एक बाइक बरामद की है. DCP प्रियंका कश्यप ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी यशवंत कल्याणपुरी का रहने वाला है.

इसे भी पढ़ें : नशे की लत को पूरा करने के लिए ऐस देता था वारदातों को अंजाम


पुलिस के मुताबिक स्पेशल टास्क फोर्स में शामिल कांस्टेबल विचित्रा को जानकारी मिली थी, कि छिनैती और चोरी की वारदात में शामिल बदमाश गाजीपुर इलाके में मोबाइल फोन बेचने की फिराक में हैं. सूचना मिलते ही स्पेशल टॉस्क फोर्स के इंस्पेक्टर सत्येंद्र खारी SI केके शर्मा, SI नेहीत फोगाट, ASI अमरपाल, ASI अमित, हेड कांस्टेबल श्याम सिंह, कांस्टेबल विचित्रा और कांस्टेबल सनोज की टीम लेकर मौके पर पहुंचे. इस टीम ने गाजीपुर पेपर मार्केट में ट्रैप लगाकर आरोपी यशवंत को गिरफ्तार कर लिया.


पूछताछ में पूर्वी दिल्ली के 14 और नोएडा के 1 मामले का खुलासा हुआ है. यशवंत ने पूछताछ में बताया कि वह अपने साथी राहुल, हिमांशु और हेमंत के साथ मिलकर इलाके में स्नेचिंग और चोरी की वारदात को अंजाम दिया करता था.

सीलमपुर में दिल्ली पुलिस का ऑपरेशन अंकुश, एक अपराधी गिरफ्तार

उत्तर पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर इलाके की पुलिस टीम ने ऑपरेशन अंकुश के तहत एक कुख्यात बदमाश को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए बदमाश के कब्जे से एक पिस्टल, एक जिंदा कारतूस और तीन मोबाइल फोन बरामद हुआ है. DCP संजय कुमार सेन ने बताया, कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान भजनपुरा निवासी सैफ अली के तौर पर हुई है.

ऑपरेशन अंकुश के तहत सीलमपुर इलाके में अपराधियों की धरपकड़ के लिए टीम में ASI विक्रम दत्त, ASI विजेंद्र सिंह, ASI राजेश, हेड कांस्टेबल पुराण, कांस्टेबल जयवीर, कांस्टेबल नवनीत और कांस्टेबल शक्ति को रखा गया. पुलिस टीम ने GT रोड पर स्थित मेट्रो मॉल के पास एक संदिग्ध बाइक सवार को रुकने का इशारा किया तो वह रुकने की बजाय भागने लगा. पुलिस ने उसका पीछा करके पकड़ लिया.

इसे भी पढ़ें : बदमाशों की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली पुलिस ने इन मामलों का किया खुलासा

सख्ती से पूछताछ में आरोपी सैफ ने चोरी और छिनैती की कई वारदात कबूल की है. तलाशी में उसके कब्जे से एक पिस्टल, एक कारतूस और तीन मोबाइल फोन बरामद हुए हैं. आरोपी के कब्जे में मिली बाइक भी चोरी की निकली. उसके खिलाफ आसपास के इलाकों में कुल 27 मामले दर्ज हैं. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके उसके खिलाफ कई धाराओं में केस दर्ज कर लिया है. फिलहाल पुलिस छोटे-मोटे अपराधियों को पकड़कर देश की राजधानी में क्राइम ग्राफ डाउन होने का 'फील गुड' कराने की कोशिश कर रही है. लेकिन जनता को राहत तो तभी मिलेगी, जब सचमुच वारदात में कमी आएगी. ऐसा तभी मुमकिन है, जब इन बदमाशों के आकाओं और इनको संरक्षण देने वालों की गर्दन पकड़ी जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Oct 24, 2021, 2:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.