नई दिल्ली: वजीरपुर इंडस्ट्रियल एरिया में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा ने केजरीवाल सरकार पर जमकर निशाना साधा. चोपड़ा ने कहा कि केजरीवाल सरकार ने अपने 5 साल के कार्यकाल में एक भी स्कूल और अस्पताल नहीं बनवाया.
दिया RTI का हवाला
आरटीआई के हवाले से सुभाष चोपड़ा ने कहा कि केजरीवाल सरकार ने हेल्थ और एजुकेशन के 46 प्रतिशत एलोकेटेड बजट का इस्तेमाल नहीं किया. सरकार ने एक भी स्कूल नहीं बनवाया और ना ही एक भी अस्पताल का निर्माण करवाया. चोपड़ा ने कहा कि केजरीवाल सरकार की ओर से जारी किए गए रिपोर्ट कार्ड के हर मुद्दे का रोजाना खुलासा करूंगा. 'आप' के रिपोर्ट कार्ड को वजीरपुर से कांग्रेस के पूर्व विधायक हरिशंकर गुप्ता ने झूठी रिपोर्ट करार दिया.
NRC-CAA को लेकर भी साधा निशाना
वहीं एनआरसी और नागरिकता संशोधन कानून को लेकर भी सुभाष चोपड़ा ने निशाना साधा. सुभाष चोपड़ा ने नागरिकता संशोधन क़ानून को संविधान की धारा 14 और 15 के साथ खिलवाड़ करने वाला बताते हुए कहा कि एनपीआर एनआरसी की शुरुआत है. बता दें कि इसके साथ ही सुभाष चोपड़ा ने ये भी वादा किया कि अगर दिल्ली में कांग्रेस की सरकार बनती है तो 600 यूनिट फ्री बिजली देंगे.