ETV Bharat / city

29 अक्टूबर को ग्रीन दिल्ली ऐप लॉन्च करेंगे CM केजरीवाल, प्रदूषण की कर सकते शिकायत - delhi pollution updates

29 अक्टूबर को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ग्रीन दिल्ली ऐप लॉन्च करेंगे. इसके जरिए लोग कचरा जलने की घटना, औद्योगिक प्रदूषण और धूल की शिकायतों से सरकार को अवगत करा सकेंगे.

delhi cm arvind kejriwal launch green delhi app on 29 October
ग्रीन दिल्ली ऐप लॉन्च करेंगे CM केजरीवाल
author img

By

Published : Oct 28, 2020, 10:59 AM IST

नई दिल्ली: प्रदूषण पर रोकथाम के लिए दिल्ली सरकार ने प्रदूषण के विरुद्ध अभियान चला रही है. इसके तहत लगातार कई कदम उठाए जा रहे हैं. इसी कड़ी में दिल्ली सरकार अब एक ऐसा ऐप लेकर आ रही है, जिसके जरिए कोई भी दिल्लीवासी दिल्ली में प्रदूषण के कारकों को लेकर शिकायत कर सकेगा. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 29 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे इस ग्रीन दिल्ली ऐप का शुभारंभ करेंगे.


'मंत्री ने की समीक्षा बैठक'

मंगलवार को दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने इसे लेकर विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. ग्रीन दिल्ली ऐप से संबंधित शिकायत निवारण प्रक्रिया को लेकर की गई. इस समीक्षा बैठक में पर्यावरण विभाग, राजस्व विभाग, एमसीडी, एनडीएमसी, डीडीए, पीडब्लूडी, दिल्ली पुलिस, दिल्ली फायर सर्विस, एनएचएआई जैसे विभागों के नोडल अधिकारी शामिल हुए. इस ग्रीन दिल्ली ऐप का इस्तेमाल कर लोग कचरा जलाने, औद्योगिक प्रदूषण, धूल की शिकायतों से सरकार को अवगत करा सकेंगे.


'समय सीमा में होगा समाधान'

इसके जरिए मिलने वाली शिकायतों के निवारण के लिए एक समय सीमा तय होगी. इसके अंतर्गत संबंधित विभाग को शिकायत का निपटारा करना पड़ेगा. ऐप से सभी संबंधित विभाग जुड़े रहेंगे और प्रदूषण से सबंधित कोई भी शिकायत आने पर वह स्वयं ही संबंधित विभाग को चली जाएगी. इस ऐप से संबधित विभाग के नोडल अफसर एवं उनके अधीनस्थ अन्य अधिकारी जुड़े रहेंगे. यह ऐप फोटो और वीडियो शिकायत पर आधारित होगा. समय पर शिकायत का निस्तारण नहीं होने पर सम्बंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

नई दिल्ली: प्रदूषण पर रोकथाम के लिए दिल्ली सरकार ने प्रदूषण के विरुद्ध अभियान चला रही है. इसके तहत लगातार कई कदम उठाए जा रहे हैं. इसी कड़ी में दिल्ली सरकार अब एक ऐसा ऐप लेकर आ रही है, जिसके जरिए कोई भी दिल्लीवासी दिल्ली में प्रदूषण के कारकों को लेकर शिकायत कर सकेगा. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 29 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे इस ग्रीन दिल्ली ऐप का शुभारंभ करेंगे.


'मंत्री ने की समीक्षा बैठक'

मंगलवार को दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने इसे लेकर विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. ग्रीन दिल्ली ऐप से संबंधित शिकायत निवारण प्रक्रिया को लेकर की गई. इस समीक्षा बैठक में पर्यावरण विभाग, राजस्व विभाग, एमसीडी, एनडीएमसी, डीडीए, पीडब्लूडी, दिल्ली पुलिस, दिल्ली फायर सर्विस, एनएचएआई जैसे विभागों के नोडल अधिकारी शामिल हुए. इस ग्रीन दिल्ली ऐप का इस्तेमाल कर लोग कचरा जलाने, औद्योगिक प्रदूषण, धूल की शिकायतों से सरकार को अवगत करा सकेंगे.


'समय सीमा में होगा समाधान'

इसके जरिए मिलने वाली शिकायतों के निवारण के लिए एक समय सीमा तय होगी. इसके अंतर्गत संबंधित विभाग को शिकायत का निपटारा करना पड़ेगा. ऐप से सभी संबंधित विभाग जुड़े रहेंगे और प्रदूषण से सबंधित कोई भी शिकायत आने पर वह स्वयं ही संबंधित विभाग को चली जाएगी. इस ऐप से संबधित विभाग के नोडल अफसर एवं उनके अधीनस्थ अन्य अधिकारी जुड़े रहेंगे. यह ऐप फोटो और वीडियो शिकायत पर आधारित होगा. समय पर शिकायत का निस्तारण नहीं होने पर सम्बंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.