नई दिल्ली: दिल्ली सरकार ने दिल्ली के न्यूरो सर्जरी के मरीजों को बड़ी सौगात दी है. शुक्रवार को कैबिनेट ने जीबी पंत अस्पताल को 18 एडवांस वेंटिलेटर देने के फैसले पर मुहर लगा दी है. जानकारी के अनुसार जीबी पंत अस्पताल में न्यूरो सर्जरी विभाग में पहले से करीब डेढ़ दर्जन एडवांस वेंटिलेटर हैं, लेकिन यहां मरीजों का वेंटिलेटर पर रहने का औसत समय काफी ज्यादा है.
इसकी वजह से एक मरीज वेंटिलेटर पर लंबे समय तक रह जाता है. इसकी वजह से यहां वेंटिलेटर की कमी बनी रहती है, लेकिन इन 18 वेंटिलेटर के आ जाने के बाद न्यूरोसर्जरी में वेंटिलेटर की क्षमता लगभग दोगुनी हो जाएगी.
कम होगी वेटिंग की समस्या
बता दें कि सामान्य दिनों में इस अस्पताल में न्यूरो सर्जरी के मरीजों की इतनी भीड़ रहती है कि सर्जरी के लिए छह-छह महीने तक इंतजार करना पड़ता है. उम्मीद की जा रही है कि इन वेंटिलेटर की वजह से इस वेटिंग पीरियड में भी कुछ कमी आ जाए.