नई दिल्ली: बुराड़ी विधानसभा के मुकुंदपुर वार्ड की हालत बहुत ही खराब है. मुकुंदपुर वार्ड में फ्लड विभाग द्वारा नाले की सफाई कराई गई थी, लेकिन एक सप्ताह से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी नाले से निकाली गए कीचड़ अभी तक उठाई नहीं गई है. बीते सप्ताह हुई बारिश के बाद इलाके के हालात और भी खराब हो गए. लोगों को चलने के लिए रास्ता नहीं मिल रहा है, जिसकी वजह से लोग नाले की बाउंड्री वॉल पर चलकर अपनी जान जोखिम में डालकर अपने घरों तक पहुंच रहे हैं. इलाके के लोगों का कहना है "जो दिलाएगा समस्या से निदान उसी का होगा मतदान"
मुकुंदपुर वार्ड के डी ब्लॉक में फ्लड विभाग का नाला है, जिसकी गहराई करीब 5 से 6 फीट है. फ्लड विभाग द्वारा नाले की बरसात से पहले सफाई कराई गई थी, लेकिन करीब 10 दिन बीत जाने के बाद अभी तक यहां से गंदगी नहीं उठाई गई है. बारिश होने की वजह से यह गंदगी सड़क पर फैल गई, जिससे लोगों को अपने घरों तक आना-जाना पड़ रहा है. वहीं इलाके के लोग दूसरी गलियों से घूम कर आ जाते हैं, वहीं कुछ बच्चे अपनी जान जोखिम में डालकर नाले की दीवार से सड़क को पार कर रहे हैं. यदि कोई हादसा हो जाए तो उसकी जिम्मेदारी कोई लेने को तैयार नहीं है. इलाके के लोगों ने अपने जनप्रतिनिधियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि बुराड़ी विधानसभा से आम आदमी पार्टी के विधायक संजीव झा है और मुकुंदपुर वार्ड से निगम पार्षद भाजपा की कल्पना झा है. लोग क्षेत्र की समस्या को लेकर अपने प्रतिनिधियों के पास जाते हैं, लेकिन कोई भी समाधान करने को तैयार नहीं है, जबकि पार्षद का कार्यालय भी महज 500 मीटर की दूरी पर ही है.
लोगों ने कहा कि जो भी प्रत्याशी लोगों को उनकी समस्या से निदान दिलाएगा क्षेत्र के लोग उसी काम मतदान करेंगे, चाहे वह किसी भी राजनैतिक पार्टी से ही क्यों ना हो. इलाके के प्रतिनिधियों की राजनीति के बीच में क्षेत्र के लोग पीस रहे हैं. कोई भी क्षेत्र में फैली गंदगी की ओर ध्यान नहीं दे रहा है. लोगों का इंतजार है कब इलाके में गंदगी की समस्या से छुटकारा मिलेगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप