नई दिल्ली: फरवरी महीने में हुए उत्तर पूर्वी दिल्ली दंगे मामले के आरोपी ताहिर हुसैन की सदस्यता अविलंब प्रभाव से रद्द करने की मांग दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने की है. पूर्वी दिल्ली के मेयर निर्मल जैन से उन्होंने आग्रह किया है कि आरोपी ताहिर हुसैन की सदस्यता तुरंत प्रभाव से रद्द की जाए. ताहिर हुसैन पूर्वी दिल्ली नगर निगम के पार्षद हैं.
फरवरी महीने में उत्तर पूर्वी दिल्ली दंगे मामले में ताहिर हुसैन की भूमिका सामने आई है और अभी पूरे मामले की जांच दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और क्राइम ब्रांच कर रही है. ताहिर हुसैन आम आदमी पार्टी से पार्षद हैं और दंगों में भूमिका सामने आने के बाद आम आदमी पार्टी ने उसकी प्राथमिक सदस्यता तुरंत प्रभाव से रद्द कर दी थी. अब दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने पूर्वी दिल्ली के मेयर निर्मल जैन से ताहिर हुसैन की सदस्यता तुरंत प्रभाव से रद्द करने की मांग की है.
कई मामलों में दाखिल हो चुकी है चार्जशीट
उत्तर पूर्वी दिल्ली दंगे मामले की जांच कर रही क्राइम ब्रांच और स्थानीय पुलिस अब तक कई मामलों में चार्जशीट दाखिल कर चुकी है. जिनमें ताहिर हुसैन का नाम प्रमुखता से शामिल है. इसको लेकर लगातार राजनीति भी होती रही है और अब दिल्ली भाजपा ने ताहिर हुसैन की सदस्यता अविलंब प्रभाव से रद्द करने की भी मांग की है.