नई दिल्ली: अगले साल होने वाले नगर निगम के प्रमुख चुनावों से पहले दिल्ली बीजेपी के द्वारा अपने संगठन में एक अहम बदलाव किया गया है. शहजाद पूनावाला को दिल्ली बीजेपी के आईटी और सोशल मीडिया विभाग के प्रभारी के तौर पर नई जिम्मेदारी सौंपी गई है. आज प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने खुद शहजाद पूनावाला को नई जिम्मेदारी दी. साथ ही विनीत गोयनका को प्रदेश भाजपा का प्रवक्ता भी नियुक्त किया गया है.
MCD चुनाव को ध्यान में रखते हुए दिल्ली बीजेपी ने आज अपने संगठन में अहम बदलाव करते हुए आईटी और सोशल मीडिया विभाग के प्रभारी के तौर पर शहजाद पूनावाला को बड़ी जिम्मेदारी दी है. बता दें शहजाद पूनावाला पहले कांग्रेस में थे, जिसके बाद उन्होंने कुछ साल पहले बीजेपी ज्वाइन कर ली. सोशल मीडिया पर शहजाद पूनावाला की काफी अच्छी पकड़ है और वह ट्विटर के माध्यम से लगातार सामाजिक मुद्दों पर अपनी राय रखते हैं. चाहे वह तीन तलाक का मुद्दा हो या फिर बाकी मुद्दे. ऐसे में आगामी चुनावों से पहले दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष ने शहजाद पूनावाला को जो बड़ी जिम्मेदारी दी है.
वहीं आज दिल्ली प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष आदेश गुप्ता के द्वारा एक और फैसला लेते हुए विनीत गोयनका को दिल्ली बीजेपी का प्रवक्ता नियुक्त किया गया. दिल्ली बीजेपी में पहले से ही दो दर्जन से अधिक प्रवक्ता हैं. ऐसे पुनीत गोयनका के प्रवक्ता बनाए जाने के बाद दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ताओं में एक और प्रवक्ता का नाम जुड़ गया है.