नई दिल्ली: देश में लगे 21 दिनों के लॉकडाउन के बावजूद राजधानी दिल्ली के आनंद विहार इलाके में घर जाने वालों की भीड़ उमड़ी पड़ी थी. जिसके बाद प्रशासन नींद से जागा और भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती के बाद लोगों को समझा-बुझाकर कर वापस भेजा दिया गया है.
भारी संख्या में भीड़
पुलिस लोगों को समझा कर वापस घर भेज रही है लेकिन भीड़ की संख्या ज्यादा होने के कारण अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुई है. हालांकि पुलिस ने अपनी पूरी कोशिश कर लोगों को सड़क से तो हटा दिया लेकिन बस अड्डे पर अभी भी भीड़ जुटी हुई है.
लोग लगाए बैठे है उम्मीद
सैकड़ों की संख्या में लोग इस उम्मीद के साथ बस अड्डे के गेट पर खड़े हैं कि उन्हें बस अड्डे के अंदर जाने की इजाजत दी जाएगी. जहां से उन्हें अपने घरों के लिए जाने की बस मिल सकेगी.
प्रशासन कर रहा आग्रह
हालांकि प्रशासन का कहना है कि यहां से बस नहीं खोली जाएगी. पुलिस लोगों को समझाकर उनसे वापस जाने के लिए आग्रह कर रही है.