नई दिल्ली: उत्तरी पश्चिमी दिल्ली के जहांगीरपुरी थाना इलाके में पीडब्ल्यूडी विभाग के खुले नाले में एक अधेड़ की डेड बॉडी मिली है. राहगीर ने पुलिस को फोन कर नाले में डेडबॉडी होने की सूचना दी.
पुलिस सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची जो थाने से महज आधा किलोमीटर की दूरी पर ही है. पिछले दिनों भी जहांगीरपुरी इलाके में करीब 1 महीने में 3 बच्चों की डेड बॉडी नाले से निकाली गई थी. दिल्ली सरकार के पीडब्लूडी विभाग ने केवल खानापूर्ति करते हुए नाले की बेरिकेडिंग कर दी थी. लेकिन आजतक खुले नालों को पूरी तरह से ढका भी नहीं गया. जिसकी वजह से यह हादसा हुआ है.
प्रशासन ने नहीं लिया घटना से सबक
पिछले दिनों की घटना के बाद भी जहांगीरपुरी के बाबू जगजीवन राम अस्पताल के सामने खुले नाले में अधेड़ की डेड बॉडी पड़ी हुई मिली. नाला पूरी तरह से गाद से भरा हुआ है, नाले में मृतक का ऊपरी हिस्सा दिख रहा था, अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है, पुलिस पहचान करने की कोशिश कर रही है.
मृतक नशे का आदी हो सकता है
दिल्ली में लॉकडाउन चल रहा है उसके बाद भी यह व्यक्ति घर से कैसे बाहर आया ये बड़ सवाल है. हालात को देखते हुए माना जा रहा है कि मृतक नशे का आदी हो सकता है. जिसकी वजह से यह नाले में गिर गया और इसकी मौत हो गई. लेकिन अभी तक किसी के भी द्वारा थाने में किसी की गुमशुदगी की शिकायत नहीं दी गई है.
पोस्टमार्टम के बाद हो पाएगी स्थिति साफ
फिलहाल पुलिस ने डेड बॉडी को निकालकर बाबू जगजीवन राम अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पूरी स्थिति पोस्टमार्टम के बाद ही साफ हो पाएगी कि इस शख्स की मौत कैसे हुई. जहांगीरपुरी थाना पुलिस मृतक की पहचान की कोशिश कर रही है, ताकि मृतक की पहचान कर शव को परिजनों को सौंप दिया जाए।