नई दिल्ली: दयालपुर पुलिस ने तीन ऐसे सेंधमारों को गिरफ्तार किया है जो बंद पड़े घरों को अपना निशाना बनाते थे. पकड़े गए आरोपियों के पास से दो मोबाइल फोन बरामद किया है. इसकी गिरफ्तारी के साथ ही दयालपुर इलाके में हुई सेंधमारी की घटना का खुलासा हुआ है.
आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम का गठन
उत्तर पूर्वी जिले के डीसीपी संजय कुमार सेन ने बताया कि गत 18 फरवरी को दयालपुर थाने में एक मामला दर्ज हुआ था. जिसमें एक बंद घर का ताला तोड़कर वहां से चार मोबाइल और एक एलसीडी टीवी चोरी किए जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी.
मामले की गंभीरता को देखते हुए दयालपुर थाने की एक टीम का गठन किया गया. इसमें पीएसआई मोहित, एएसआई महिपाल, हेड कांस्टेबल अनिल, कृष्णपाल और कांस्टेबल दीपक शामिल थे.
मोबाइल की लोकेशन ट्रेस कर पहुंची पुलिस
पुलिस के मुताबिक टीम इस केस पर काम कर रही थी. इसी बीच टीम ने देखा कि चोरी का एक मोबाइल फोन काम कर रहा है. टीम ने सर्विलांस के बाद उक्त मोबाइल की लोकेशन ट्रेस की और छापेमारी करते हुए अयान खान (22) को गिरफ्तार कर लिया गया. इसके पास से मोबाइल फोन बरामद किया गया.
ये भी पढ़ें : नारायणा पुलिस ने दो चोर पकड़े, स्कूटी और मोबाइल फोन बरामद
पुलिस के सामने आरोपियों ने किया खुलासा
पकड़े गए अयान ने पुलिस को बताया कि यह मोबाइल फोन उसे मुस्तकीम नाम के एक शख्स ने दिया था. पुलिस टीम ने मूंगा नगर की गली नंबर 7 में छापा मारकर मुस्तकीम उर्फ चांद (22) को गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से चोरी का एक मोबाइल फोन बरामद किया गया.
मुस्तकीम ने पुलिस के सामने खुलासा किया कि वह मनीष के साथ मिलकर लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देता है. इसकी निशानदेही पर पुलिस ने खजूरी खास इलाके से मनीष (19) को भी गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें : महिलाओं से चोरी और स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देने वाले दो गिरफ्तार
रेकी करके बंद घरों को बनाते थे अपना शिकार
पुलिस के मुताबिक पकड़े आरोपियों से पूछताछ में खुलासा हुआ है कि यह पहले इलाके में घूम घूमकर ऐसे घरों की रेकी करते थे जो कुछ समय के लिए बंद दिखाई देते थे. इसके बाद लूट की घटना को अंजाम देते थे.