नई दिल्ली: कोरोना संकट को देखते हुए लॉकडाउन किया गया है. वहीं राजधानी दिल्ली में लॉकडाउन से प्रभावित लोगों के लिए लगातार सरकार से कई प्रकार की मदद की जा रही है. इसी कड़ी में दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में दिल्ली सरकार के मुख्यमंत्री निशुल्क भोजन वितरण योजना के तहत अलग-अलग इलाकों में लोगों के लिए भोजन मुहैया कराया जा रहा है. इसी कड़ी में कालकाजी विधानसभा क्षेत्र के दीपालय स्कूल पर भी सुबह शाम लोगों के लिए मुफ्त भोजन की व्यवस्था की जा रही है.
कालकाजी विधानसभा क्षेत्र के दीपालय स्कूल के पास रोज लोगों के लिए निशुल्क भोजन की व्यवस्था की जा रही है. यहां का व्यवस्था देख रहे राजेंद्र कुमार ने बताया कि यह काम दिल्ली सरकार और स्थानीय विधायक आतिशी के सहयोग से चल रहा हैं.
यहां सुबह शाम बना हुआ खाना आता है और तकरीबन 500 से 700 लोग रोज यहां पर खाना लेते हैं. यहां पर दो वक्त का खाना बांटा जाता है. साथ ही यहां पर सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल रखा जाता है और उचित दूरी पर लाइनों में लगाकर लोगों के बीच खाना बांटा जाता है.
लोग उठा रहे लाभ
आपको बता दें दिल्ली में कोरोना संकट की वजह से लॉकडाउन किया गया है. वहीं इससे प्रभावित लोगों की मदद सरकारी स्तर पर की जा रही है. दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में दिल्ली सरकार के जरिए लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था की जा रही है. इसी कड़ी में कालकाजी में भी यह व्यवस्था की जा रही है और लोग उसका लाभ उठा रहे.
बता दें दिल्ली में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. अब तक यह अंकड़ा 3500 तक जा पहुंचा है. वहीं दिल्ली के सभी 11 जिलों को कोरोना के खतरे के लिहाज से रेड जोन में रखे गए हैं.