नई दिल्ली: राजधानी के डाबड़ी थाना की पुलिस टीम ने एक वाहन चोर को गिरफ्तार किया है. साथ ही उसके नाबालिग साथी को पूछताछ के लिए पकड़ा है. गिरफ्तार वाहन चोर की पहचान आमिर के रूप में हुई है. जिसके पास से एक बाइक और एक स्कूटी बरामद की गई है.
चोरी की मोटरसाइकिल और स्कूटी बरामद
डीसीपी संतोष कुमार मीणा के अनुसार, पीड़ित प्रेम सिंह ने डाबड़ी थाना में अपनी मोटरसाइकिल चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. जिसके बाद डाबड़ी थाना के एसएचओ हेमंत कुमार की देख-रेख में पुलिस टीम ने आरोपियों की तलाश शुरू की और गुप्त सूचना पर आमिर को गिरफ्तार किया. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई कर रही है.