ETV Bharat / city

2 अगस्त से AIIMS में प्रिंट नहीं होगा सिटी स्कैन फिल्म, जगह की कमी को देखते हुए लिया गया फैसला - एम्स प्रिंट नहीं होगा सिटी स्कैन फिल्म

दिल्ली एम्स के अखिल भारतीय आयुर्वेदिक संस्थान में 2 अगस्त से सीटी स्कैन की फिल्म प्रिंट नहीं की जाएगी, क्योंकि डिपार्टमेंट के रूम में प्रिंट रिपोर्ट रखने की जगह नहीं बची है.

ct scan film will not be printed by 2 august in aiims
2 अगस्त से एम्स में प्रिंट नहीं होगा सिटी स्कैन फिल्म
author img

By

Published : Jul 21, 2021, 12:36 PM IST

नई दिल्ली: कोरोना के मध्य में 2 अगस्त से दिल्ली AIIMS में सीटी स्कैन की फिल्म प्रिंट नहीं की जाएगी. AIIMS प्रबंधन से जुड़े अधिकारियों ने इसके पीछे मरीजों के परिजनों द्वारा सीटी स्कैन की प्रिंट रिपोर्ट सीटी स्कैन रूम से कलेक्ट नहीं करना बताया है. साथ ही बताया है कि सभी मामलों की रिपोर्ट PACS पर उपलब्ध होती है.

एम्स से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि सीटी स्कैन डिपार्टमेंट के रूम नंबर 8 में अब प्रिंट रिपोर्ट रखने की जगह नहीं बची है क्योंकि हजारों मरीजों के परिजनों द्वारा सीटी स्कैन की प्रिंट रिपोर्ट ऑफिस से ली ही नहीं गई है. इसके साथ ही इसे प्रिंट करने में संसाधन की भी बर्बादी होती है. इसलिए इमरजेंसी और वार्ड मैं भर्ती पेशेंट के लिए 2 अगस्त से सीटी स्कैन के फ़िल्म को प्रिंट करने की सुविधा बंद की जा रही है.

ct scan film will not be printed by 2 august in aiims
2 अगस्त से एम्स में प्रिंट नहीं होगा सिटी स्कैन फिल्म

ये भी पढ़ें- केंद्र की रिपोर्ट पर बोले स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन- कल वो कह देंगे कि कोरोना तो आया ही नहीं

अगर किसी मरीज को प्रिंटेड रिपोर्ट की जरूरत पड़ती है, तो ऐसी स्थिति में डॉक्टर की अनुमति के बाद प्रिंटेड रिपोर्ट सीटी स्कैन डिपार्टमेंट के रूम नंबर 8 से प्राप्त की जा सकती है.

नई दिल्ली: कोरोना के मध्य में 2 अगस्त से दिल्ली AIIMS में सीटी स्कैन की फिल्म प्रिंट नहीं की जाएगी. AIIMS प्रबंधन से जुड़े अधिकारियों ने इसके पीछे मरीजों के परिजनों द्वारा सीटी स्कैन की प्रिंट रिपोर्ट सीटी स्कैन रूम से कलेक्ट नहीं करना बताया है. साथ ही बताया है कि सभी मामलों की रिपोर्ट PACS पर उपलब्ध होती है.

एम्स से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि सीटी स्कैन डिपार्टमेंट के रूम नंबर 8 में अब प्रिंट रिपोर्ट रखने की जगह नहीं बची है क्योंकि हजारों मरीजों के परिजनों द्वारा सीटी स्कैन की प्रिंट रिपोर्ट ऑफिस से ली ही नहीं गई है. इसके साथ ही इसे प्रिंट करने में संसाधन की भी बर्बादी होती है. इसलिए इमरजेंसी और वार्ड मैं भर्ती पेशेंट के लिए 2 अगस्त से सीटी स्कैन के फ़िल्म को प्रिंट करने की सुविधा बंद की जा रही है.

ct scan film will not be printed by 2 august in aiims
2 अगस्त से एम्स में प्रिंट नहीं होगा सिटी स्कैन फिल्म

ये भी पढ़ें- केंद्र की रिपोर्ट पर बोले स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन- कल वो कह देंगे कि कोरोना तो आया ही नहीं

अगर किसी मरीज को प्रिंटेड रिपोर्ट की जरूरत पड़ती है, तो ऐसी स्थिति में डॉक्टर की अनुमति के बाद प्रिंटेड रिपोर्ट सीटी स्कैन डिपार्टमेंट के रूम नंबर 8 से प्राप्त की जा सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.