नई दिल्ली : दिल्ली-एनसीआर सहित आधा दर्जन राज्यों में चोरी करने वाले कुख्यात बदमाश इरफान उर्फ उजाला को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है. उसके गैंग के सदस्य दिल्ली, यूपी, बिहार, पंजाब आदि राज्यों में फैले हुए हैं. दिन के समय चंदा काटने के बहाने वह रेकी करते थे और जो घर बंद मिलता वहां रात को सेंधमारी करते. क्राइम ब्रांच के इनपुट पर उसके गैंग के तीन अन्य सदस्यों को पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
डीसीपी मोनिका भारद्वाज के अनुसार क्राइम ब्रांच की टीम फरार चल रहे अपराधियों को लेकर काम कर रही थी. इस दौरान एक गुप्त सूचना पर एसीपी संदीप लांबा की देखरेख में इंस्पेक्टर गुरमीत सिंह की टीम ने अंतरराज्य स्तर पर सेंधमारी करने वाले इरफान उर्फ उजाला को नारायणा इलाके से गिरफ्तार किया है. आरोपी कार में सवार होकर एक वारदात को अंजाम देने के इरादे से जा रहा था. वह दिल्ली, पंजाब,बिहार एवं यूपी सहित कई राज्यों में सेंधमारी की वारदातों को अंजाम देता रहा है. आरोपी इरफान बिहार के सीतामढ़ी का रहने वाला है.
चोरी के रुपयों से करता है मौज-मस्ती
पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह मौज मस्ती भरा जीवन व्यतीत करता है. इसके लिए पॉश इलाकों में सेंधमारी की वारदातों को वह अंजाम देता है. क्राइम ब्रांच से मिली जानकारी पर पंजाब पुलिस ने भी इस गैंग के तीन लोगों को गिरफ्तार किया है जिसमें एक महिला भी शामिल है. उनके पास से एक पिस्तौल और गहने भी पंजाब पुलिस ने बरामद किए हैं. गिरफ्तार किए गए आरोपी इरफान के गुर्गे कई राज्यों में फैले हुए हैं. वह सबसे पहले चंदा लेने के बहाने इलाके की रेकी करते थे. वह घर की घंटी बजाकर यह पता लगाते कि उस घर में कोई है या नहीं. जहां कोई जवाब नहीं मिलता तो वह समझ जाते कि घर खाली है. वह इसकी जानकारी उजाला को देते थे. इसके बाद वह रात के समय वहां वारदात करता था. वह घर से केवल नकदी और ज्वेलरी चोरी करते थे.
ये भी पढ़ें : AIIMS से प्रेरित हो दिल्ली पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल ने जन्मदिन पर किया रक्तदान
चुनाव लड़ने की कर रहा था तैयारी
आरोपी इरफान उर्फ उजाला बिहार के सीतामढ़ी स्थित अपने गांव में काफी प्रभाव रखता है. वह जल्द ही जिला परिषद इलेक्शन में हिस्सा लेने वाला था, जो आगामी मार्च महीने में होने वाले हैं. उसने पुलिस को बताया कि वह दिल्ली चोरी की वारदात को अंजाम देने के इरादे से आया था. आरोपी ने पुलिस को बताया है कि उसने बीते सितंबर महीने में अपने साथी तौकीर अहमद और मोहम्मद शहाबुद्दीन के साथ मिलकर पंजाब के एक घर से 26 लाख रुपये नकद और गहने चोरी किए थे.