ETV Bharat / city

NSUT की म्यूजिक सोसायटी क्रीसेंडो दूर करेगी छात्रों का मानसिक तनाव, Online करेंगे मनोरंजन

मौजूदा वक्त में कोरोना की वजह से छात्र मानसिक तनाव से गुजर हैं. ऐसे में छात्रों के तनाव को दूर करने के लिए द्वारका के NSUT की म्यूजिक सोसायटी क्रिसेंडो ने उनका मनोरंजन करने की दिशा में अच्छा कदम उठाया है. क्रीसेंडो द म्यूजिक सोसायटी के नवनियुक्त प्रेसिडेंट मयंक कुमार इसके बारे में पूरी जानकारी दी. जानने के लिए पढ़ें ये रिपोर्ट...

Crescendo The Music Society of NSUT will relieve students from mental stress by performing online
नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी क्रीसेंडो द म्यूजिक सोसायटी मानसिक तनाव छात्र ऑनलाइन परफॉर्म जूम ऐप गूगल मीट कोरोना वायरस लॉकडाउन अनलॉक
author img

By

Published : Jul 17, 2020, 9:34 PM IST

नई दिल्ली: कोरोना के कारण देश भर में लगाए गए लॉकडाउन के अनलॉक होने के बाद भी छात्र अभी भी मानसिक तनाव से गुजर रहे हैं. जहां एक तरफ उन्हें अपने पढ़ाई की टेंशन है, वहीं दूसरी तरफ उन्हें अपने करियर की भी चिंता सताने लगी है.

'जूम ऐप के जरिए मनोरंजन करने की योजना है'

ऐसे में छात्रों के तनाव को दूर करने के लिए द्वारका के नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी (NSUT) की म्यूजिक सोसायटी क्रिसेंडो ने अच्छा कदम उठाया है. क्रीसेंडो द म्यूजिक सोसायटी के नवनियुक्त प्रेसिडेंट मयंक कुमार और उनके साथियों ने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर परफॉर्म कर छात्रों का मनोरंजन करने की दिशा में कदम उठाया है.

'जूम ऐप के जरिए मनोरंजन करने की योजना है'

मयंक ने ईटीवी भारत से हुई बातचीत के दौरान बताया कि वो इसी साल अपने कॉलेज की म्यूजिक सोसायटी के प्रेसिडेंट बने हैं. लेकिन मौजूदा समय में मानसिक तनाव से गुजर रहे छात्रों की टेंशन को खत्म या फिर कम करने के लिए उन्होंने जूम ऐप या गूगल मीट के जरिए परफॉर्म कर छात्रों को जागरूक और उनकी हौसला अफजाई करने के साथ-साथ उनका मनोरंजन करने के लिए एक योजना बनाई है. इसके तहत उनकी सोसायटी अन्य लोगों को भी परफॉर्म करने का मौका देगी. इसके जरिए वह अपनी प्रतिभा भी लोगों को दिखा सकते हैं.

'सबसे बेहतरीन और जिम्मेदार सोसायटी है क्रीसेंडो'

इसके अलावा मयंक ने यह भी बताया कि उनकी सोसायटी अपने कॉलेज की सबसे बेहतरीन सोसायटी होने के साथ-साथ एक जिम्मेदार सोसायटी भी है. इसके अलावा मयंक ने बताया कि कॉलेज के एनुअल फैस्ट मोक्षा के दौरान उनकी सोसायटी अपना ध्वनि इवेंट ऑर्गेनाइज कर सात तरह प्रोग्राम करवाती है. ताकि ज्यादा से ज्यादा कॉलेज विभिन्न तरह के प्रोग्राम जैसे रैप बैटल, वेस्टर्न सोलो, इंडियन सोलो, इंस्ट्रुमेंटल, बीटबॉक्सिंग और बैटल ऑफ म्यूजिक में भाग ले सकें और अपनी प्रतिभा लोगों को दिखा सकें.

नई दिल्ली: कोरोना के कारण देश भर में लगाए गए लॉकडाउन के अनलॉक होने के बाद भी छात्र अभी भी मानसिक तनाव से गुजर रहे हैं. जहां एक तरफ उन्हें अपने पढ़ाई की टेंशन है, वहीं दूसरी तरफ उन्हें अपने करियर की भी चिंता सताने लगी है.

'जूम ऐप के जरिए मनोरंजन करने की योजना है'

ऐसे में छात्रों के तनाव को दूर करने के लिए द्वारका के नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी (NSUT) की म्यूजिक सोसायटी क्रिसेंडो ने अच्छा कदम उठाया है. क्रीसेंडो द म्यूजिक सोसायटी के नवनियुक्त प्रेसिडेंट मयंक कुमार और उनके साथियों ने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर परफॉर्म कर छात्रों का मनोरंजन करने की दिशा में कदम उठाया है.

'जूम ऐप के जरिए मनोरंजन करने की योजना है'

मयंक ने ईटीवी भारत से हुई बातचीत के दौरान बताया कि वो इसी साल अपने कॉलेज की म्यूजिक सोसायटी के प्रेसिडेंट बने हैं. लेकिन मौजूदा समय में मानसिक तनाव से गुजर रहे छात्रों की टेंशन को खत्म या फिर कम करने के लिए उन्होंने जूम ऐप या गूगल मीट के जरिए परफॉर्म कर छात्रों को जागरूक और उनकी हौसला अफजाई करने के साथ-साथ उनका मनोरंजन करने के लिए एक योजना बनाई है. इसके तहत उनकी सोसायटी अन्य लोगों को भी परफॉर्म करने का मौका देगी. इसके जरिए वह अपनी प्रतिभा भी लोगों को दिखा सकते हैं.

'सबसे बेहतरीन और जिम्मेदार सोसायटी है क्रीसेंडो'

इसके अलावा मयंक ने यह भी बताया कि उनकी सोसायटी अपने कॉलेज की सबसे बेहतरीन सोसायटी होने के साथ-साथ एक जिम्मेदार सोसायटी भी है. इसके अलावा मयंक ने बताया कि कॉलेज के एनुअल फैस्ट मोक्षा के दौरान उनकी सोसायटी अपना ध्वनि इवेंट ऑर्गेनाइज कर सात तरह प्रोग्राम करवाती है. ताकि ज्यादा से ज्यादा कॉलेज विभिन्न तरह के प्रोग्राम जैसे रैप बैटल, वेस्टर्न सोलो, इंडियन सोलो, इंस्ट्रुमेंटल, बीटबॉक्सिंग और बैटल ऑफ म्यूजिक में भाग ले सकें और अपनी प्रतिभा लोगों को दिखा सकें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.