नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 21 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान महामारी के चलते किसी की मौत नहीं हुई है. पॉज़िटिविटी रेट भी यहां 0.04% है.
दिल्ली सरकार द्वारा जारी किए गए हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक़, दिल्ली में अब तक कोरोना के कुल 14 लाख 39 हज़ार 358 मामले दर्ज किए गए हैं. बीते 24 घंटे में कोरोना के कुल 48870 टेस्ट हुए हैं. इसमें आरटीपीसीआर टेस्टों की संख्या 43504 तो एंटीजन की संख्या 5366 है.
मौजूदा समय में दिल्ली में कंटेनमेंट ज़ोन की कुल संख्या 104 है. अभी ऐक्टिव केस की संख्या 326 है. पिछले 24 घंटे में यहां कुल 2468 लोगों को वैक्सीन लगी है. अब तक कुल 6754522 लोगों को वैक्सीन की सेकंड डोज़ लग चुका है.