ETV Bharat / city

सैकड़ों लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी कर दंपत्ति फरार, EOW में हुई FIR - ईस्ट ऑफ कैलाश

एक दंपत्ति ने कमेटी के बहाने लोगों से करोड़ों रुपए एकत्रित किए और घर बंद कर फरार हो गए. लोगों को उनके फरार होने पर इस जालसाजी का पता चला. उन्होंने मामले की शिकायत दिल्ली पुलिस से की.

couple cheated people in amar colony in delhi
दिल्ली पुलिस
author img

By

Published : Oct 3, 2020, 3:27 PM IST

नई दिल्ली: अमर कॉलोनी में रहने वाले एक दंपत्ति ने कमेटी के बहाने लोगों से करोड़ों रुपए एकत्रित किए और घर बंद कर फरार हो गए. लोगों को उनके फरार होने पर इस जालसाजी का पता चला. उन्होंने मामले की शिकायत पुलिस से की. उनकी शिकायत पर आर्थिक अपराध शाखा ने अमानत में ख्यानत का मामला दर्ज कर लिया है. प्राथमिक जांच में पुलिस को पता चला है कि आरोपी सैकड़ों लोगों से लगभग 40 करोड़ की ठगी कर फरार हुए हैं. पूरे मामले की जांच की जा रही है.

करोड़ों रुपये की ठगी कर दंपत्ति फरार
जानकारी के अनुसार आरोपी दंपत्ति श्रीनिवासपुरी में वाधवा डेयरी के नाम से दुकान चलाते थे. खुद प्रेम वाधवा परिवार सहित ईस्ट ऑफ कैलाश में रहते थे. इस जगह पर यह परिवार लगभग 40 साल से रह रहा था जिसके चलते आसपास के लोग उन पर काफी विश्वास करते थे. वह कमेटियां चलाते थे जिसमें लोग अपने रुपए जमा कराते थे. इसके साथ ही वह लोगों के पैसे भी ब्याज पर लगाते थे. सैकड़ों लोगों ने उनके पास अपने पैसे कमेटी एवं ब्याज पर चलाने के लिए जमा कराए थे. उन्हें समय पर रुपये मिलते थे जिसकी वजह से उनका भरोसा इस परिवार पर कायम था. दुकान-घर बंद कर फरार हुआ परिवार

इस परिवार के पास लोगों ने अपनी मेहनत की गाढ़ी कमाई जमा करवा रखी थी. किसी ने कमेटी के नाम पर तो किसी ने ब्याज पर उन्हें पैसे दे रखे थे. उन्होंने सैकड़ों लोगों से इस तरह रुपए ले रखे थे.बीते मार्च महीने में एक दिन जब उनकी डेरी नहीं खुली तो लोग उनके घर पहुंचे. पता लगा कि उनका घर भी बंद है. इतना ही नहीं उनका मोबाइल फोन भी बंद हो चुका था. इसके बाद स्थानीय लोगों ने उन्हें तलाशने की काफी कोशिश की, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं मिला. उन्होंने पूरे मामले की शिकायत अमर कॉलोनी थाने में दी. मामला करोड़ों रुपए से जुड़ा होने की वजह से इस मामले को आर्थिक अपराध शाखा में भेज दिया गया.


दंपत्ति की तलाश कर रही पुलिस

आर्थिक अपराध शाखा के अधिकारियों के अनुसार उन्होंने शिकायत के आधार पर फिलहाल अमानत में ख्यानत का मामला दर्ज कर लिया है. प्राथमिक जांच में पता चला है कि 500 से ज्यादा लोगों से आरोपी लगभग 40 करोड़ रुपये की ठगी कर फरार हुए हैं. यह आंकड़ा इससे भी बड़ा हो सकता है. फिलहाल पीड़ितों से मिली जानकारी की मदद से पुलिस आरोपी दंपत्ति की तलाश में छापेमारी कर रही है.

नई दिल्ली: अमर कॉलोनी में रहने वाले एक दंपत्ति ने कमेटी के बहाने लोगों से करोड़ों रुपए एकत्रित किए और घर बंद कर फरार हो गए. लोगों को उनके फरार होने पर इस जालसाजी का पता चला. उन्होंने मामले की शिकायत पुलिस से की. उनकी शिकायत पर आर्थिक अपराध शाखा ने अमानत में ख्यानत का मामला दर्ज कर लिया है. प्राथमिक जांच में पुलिस को पता चला है कि आरोपी सैकड़ों लोगों से लगभग 40 करोड़ की ठगी कर फरार हुए हैं. पूरे मामले की जांच की जा रही है.

करोड़ों रुपये की ठगी कर दंपत्ति फरार
जानकारी के अनुसार आरोपी दंपत्ति श्रीनिवासपुरी में वाधवा डेयरी के नाम से दुकान चलाते थे. खुद प्रेम वाधवा परिवार सहित ईस्ट ऑफ कैलाश में रहते थे. इस जगह पर यह परिवार लगभग 40 साल से रह रहा था जिसके चलते आसपास के लोग उन पर काफी विश्वास करते थे. वह कमेटियां चलाते थे जिसमें लोग अपने रुपए जमा कराते थे. इसके साथ ही वह लोगों के पैसे भी ब्याज पर लगाते थे. सैकड़ों लोगों ने उनके पास अपने पैसे कमेटी एवं ब्याज पर चलाने के लिए जमा कराए थे. उन्हें समय पर रुपये मिलते थे जिसकी वजह से उनका भरोसा इस परिवार पर कायम था. दुकान-घर बंद कर फरार हुआ परिवार

इस परिवार के पास लोगों ने अपनी मेहनत की गाढ़ी कमाई जमा करवा रखी थी. किसी ने कमेटी के नाम पर तो किसी ने ब्याज पर उन्हें पैसे दे रखे थे. उन्होंने सैकड़ों लोगों से इस तरह रुपए ले रखे थे.बीते मार्च महीने में एक दिन जब उनकी डेरी नहीं खुली तो लोग उनके घर पहुंचे. पता लगा कि उनका घर भी बंद है. इतना ही नहीं उनका मोबाइल फोन भी बंद हो चुका था. इसके बाद स्थानीय लोगों ने उन्हें तलाशने की काफी कोशिश की, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं मिला. उन्होंने पूरे मामले की शिकायत अमर कॉलोनी थाने में दी. मामला करोड़ों रुपए से जुड़ा होने की वजह से इस मामले को आर्थिक अपराध शाखा में भेज दिया गया.


दंपत्ति की तलाश कर रही पुलिस

आर्थिक अपराध शाखा के अधिकारियों के अनुसार उन्होंने शिकायत के आधार पर फिलहाल अमानत में ख्यानत का मामला दर्ज कर लिया है. प्राथमिक जांच में पता चला है कि 500 से ज्यादा लोगों से आरोपी लगभग 40 करोड़ रुपये की ठगी कर फरार हुए हैं. यह आंकड़ा इससे भी बड़ा हो सकता है. फिलहाल पीड़ितों से मिली जानकारी की मदद से पुलिस आरोपी दंपत्ति की तलाश में छापेमारी कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.