नई दिल्ली: अमर कॉलोनी में रहने वाले एक दंपत्ति ने कमेटी के बहाने लोगों से करोड़ों रुपए एकत्रित किए और घर बंद कर फरार हो गए. लोगों को उनके फरार होने पर इस जालसाजी का पता चला. उन्होंने मामले की शिकायत पुलिस से की. उनकी शिकायत पर आर्थिक अपराध शाखा ने अमानत में ख्यानत का मामला दर्ज कर लिया है. प्राथमिक जांच में पुलिस को पता चला है कि आरोपी सैकड़ों लोगों से लगभग 40 करोड़ की ठगी कर फरार हुए हैं. पूरे मामले की जांच की जा रही है.
इस परिवार के पास लोगों ने अपनी मेहनत की गाढ़ी कमाई जमा करवा रखी थी. किसी ने कमेटी के नाम पर तो किसी ने ब्याज पर उन्हें पैसे दे रखे थे. उन्होंने सैकड़ों लोगों से इस तरह रुपए ले रखे थे.बीते मार्च महीने में एक दिन जब उनकी डेरी नहीं खुली तो लोग उनके घर पहुंचे. पता लगा कि उनका घर भी बंद है. इतना ही नहीं उनका मोबाइल फोन भी बंद हो चुका था. इसके बाद स्थानीय लोगों ने उन्हें तलाशने की काफी कोशिश की, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं मिला. उन्होंने पूरे मामले की शिकायत अमर कॉलोनी थाने में दी. मामला करोड़ों रुपए से जुड़ा होने की वजह से इस मामले को आर्थिक अपराध शाखा में भेज दिया गया.
दंपत्ति की तलाश कर रही पुलिस
आर्थिक अपराध शाखा के अधिकारियों के अनुसार उन्होंने शिकायत के आधार पर फिलहाल अमानत में ख्यानत का मामला दर्ज कर लिया है. प्राथमिक जांच में पता चला है कि 500 से ज्यादा लोगों से आरोपी लगभग 40 करोड़ रुपये की ठगी कर फरार हुए हैं. यह आंकड़ा इससे भी बड़ा हो सकता है. फिलहाल पीड़ितों से मिली जानकारी की मदद से पुलिस आरोपी दंपत्ति की तलाश में छापेमारी कर रही है.