नई दिल्ली: कोचीन कस्टम प्रीवेंटिव की टीम ने कलीकट एयरपोर्ट पर जेद्दाह से आए एक यात्री को सोने की स्मगलिंग करने के मामले में गिरफ्तार किया है. कस्टम अधिकारियों ने उसके पास से 1199 ग्राम सोना भी बरामद किया है.
ग्रीन चैनल क्रॉस करने पर हुआ शक
दिल्ली से कस्टम प्रवक्ता के अनुसार कस्टम अधिकारियों को इस यात्री पर उस दौरान शक हुआ, जब यह ग्रीन चैनल क्रॉस कर रहा था. शक के आधार पर अधिकारियों ने इसकी और इसके सामान की जांच की. जिस दौरान इसके पास से मिले हाइड्रोलिक एयर पंप से सोने का एक टुकड़ा बरामद हुआ. जिसका वजन 1199 ग्राम था.
सोना जब्त कर यात्री को किया गिरफ्तार
पूछताछ में यात्री सोने के बारे में कोई जवाब नहीं दे पाया, जिसके बाद कस्टम अधिकारियों ने कस्टम एक्ट 1962 के तहत बरामद हुए सोने को जब्त कर यात्री को गिरफ्तार कर लिया है.