ETV Bharat / city

कोचीन कस्टम ने स्मगलिंग करने वाले यात्री को पकड़ा, 1199 ग्राम सोना किया जब्त

सोने की स्मगलिंग करने के मामले में कोचीन कस्टम की टीम ने एक यात्री को 1199 ग्राम सोना के साथ गिरफ्तार किया है. पूछताछ में यात्री सोने के बारे में कोई जवाब नहीं दे पाया, जिसके बाद कस्टम अधिकारियों ने कस्टम एक्ट 1962 के तहत बरामद हुए सोने को जब्त कर यात्री को गिरफ्तार कर लिया है.

author img

By

Published : Sep 16, 2020, 1:57 PM IST

cochin customs arrested gold smuggling passenger, 1199 grams gold seized
सोने का स्मगलिंग करने वाले यात्री पकड़ा गया

नई दिल्ली: कोचीन कस्टम प्रीवेंटिव की टीम ने कलीकट एयरपोर्ट पर जेद्दाह से आए एक यात्री को सोने की स्मगलिंग करने के मामले में गिरफ्तार किया है. कस्टम अधिकारियों ने उसके पास से 1199 ग्राम सोना भी बरामद किया है.

सोने का स्मगलिंग करने वाले यात्री पकड़ा गया

ग्रीन चैनल क्रॉस करने पर हुआ शक

दिल्ली से कस्टम प्रवक्ता के अनुसार कस्टम अधिकारियों को इस यात्री पर उस दौरान शक हुआ, जब यह ग्रीन चैनल क्रॉस कर रहा था. शक के आधार पर अधिकारियों ने इसकी और इसके सामान की जांच की. जिस दौरान इसके पास से मिले हाइड्रोलिक एयर पंप से सोने का एक टुकड़ा बरामद हुआ. जिसका वजन 1199 ग्राम था.


सोना जब्त कर यात्री को किया गिरफ्तार

पूछताछ में यात्री सोने के बारे में कोई जवाब नहीं दे पाया, जिसके बाद कस्टम अधिकारियों ने कस्टम एक्ट 1962 के तहत बरामद हुए सोने को जब्त कर यात्री को गिरफ्तार कर लिया है.

नई दिल्ली: कोचीन कस्टम प्रीवेंटिव की टीम ने कलीकट एयरपोर्ट पर जेद्दाह से आए एक यात्री को सोने की स्मगलिंग करने के मामले में गिरफ्तार किया है. कस्टम अधिकारियों ने उसके पास से 1199 ग्राम सोना भी बरामद किया है.

सोने का स्मगलिंग करने वाले यात्री पकड़ा गया

ग्रीन चैनल क्रॉस करने पर हुआ शक

दिल्ली से कस्टम प्रवक्ता के अनुसार कस्टम अधिकारियों को इस यात्री पर उस दौरान शक हुआ, जब यह ग्रीन चैनल क्रॉस कर रहा था. शक के आधार पर अधिकारियों ने इसकी और इसके सामान की जांच की. जिस दौरान इसके पास से मिले हाइड्रोलिक एयर पंप से सोने का एक टुकड़ा बरामद हुआ. जिसका वजन 1199 ग्राम था.


सोना जब्त कर यात्री को किया गिरफ्तार

पूछताछ में यात्री सोने के बारे में कोई जवाब नहीं दे पाया, जिसके बाद कस्टम अधिकारियों ने कस्टम एक्ट 1962 के तहत बरामद हुए सोने को जब्त कर यात्री को गिरफ्तार कर लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.