ETV Bharat / city

पीएम मोदी के मुफ्त की रेवड़ी पर सीएम केजरीवाल का पलटवार, कहा- अच्छी शिक्षा और निशुल्क इलाज देना रेवड़ी बांटना नहीं - आम आदमी पार्टी

पीएम मोदी के मुफ्त की रेवड़ी वाले बयान पर सीएम केजरीवाल ने पलटवार करते हुए कहा है कि देश के बच्चों को मुफ्त में अच्छी शिक्षा देना और लोगों का बेहतर और मुफ़्त इलाज करवाना मुफ़्त रेवड़ी बांटना नहीं होता है. उन्होंने देश के लोगों को सावधान रहने की रहने की सलाह भी दी.

Kejriwal's retort on PM's statement
पीएम के बयान पर केजरीवाल का पलटवार
author img

By

Published : Jul 16, 2022, 6:11 PM IST

नई दिल्ली : देश में मुफ्त रेवड़ी बांटने का कल्चर लाकर वोट बटोरने की कोशिश बेहद घातक है. इस रेवड़ी कल्चर से देश के लोगों को बहुत सावधान रहने की जरूरत है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर पलटवार करते हुए आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा अपने देश के बच्चों को निशुल्क अच्छी शिक्षा देना और लोगों का बेहतर और मुफ़्त इलाज करवाना मुफ़्त रेवड़ी बांटना नहीं है. हम एक विकसित और गौरवशाली भारत की नींव रख रहे हैं. यह काम 75 साल पहले हो जाना चाहिए था.

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यह मुझ पर आरोप लगाए जा रहे हैं कि केजरीवाल फ्री की रेवड़ियां बांट रहा है, मुझे भद्दी भद्दी गालियां दी जा रही हैं. उन्होंने कहा कि मैं लोगों से पूछना चाहता हूं कि क्या मैं गलतियां कर रहा हूं. दिल्ली के सरकारी स्कूलों में 18 लाख बच्चे पढ़ते है, इनका भविष्य पहले अंधकार में था. उन्हें अब निशुल्क अच्छी शिक्षा देकर क्या मैं क्या गलती कर रहा हूं. 75 साल में पहली बार सरकारी स्कूलों के नतीजे 99 फीसदी से अधिक आए हैं. चार लाख बच्चे प्राइवेट स्कूलों से नाम कटवा कर सरकारी स्कूलों में भर्ती हुए हैं. गरीबों के बच्चे नीट क्वालीफाई कर रहे हैं. यह काम 1947-1950 में हो जाना चाहिए था. हम देश की नींव रख रहे हैं, यह रेवड़ी बांटना नहीं है. आज दिल्ली दुनिया का अकेला शहर है जहां दो करोड़ लोगों में से एक - एक आदमी का इलाज मुफ़्त है. 50 लाख खर्च का ऑपरेशन भी मुफ्त होता है तो क्या यह फ्री की रेवड़ी है. किसी का एक्सीडेंट हो जाए, तो कितने भी महंगे अस्पताल में ले जाएं, ठीक करने का पूरा ख़र्च फरिश्ते स्कीम के जरिए सरकार देती है.

आप राष्ट्रीय संयोजक व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में हम फरिश्ते स्कीम से 13 हजार लोगों की जान बचा चुके हैं, क्या ये फ्री की रेवड़ी है. उन्होंने कहा कि मंत्रियों को फ्री में बिजली मिलती है, लोगों को फ्री में बिजली दे रहे हैं तो क्या यह रेवड़ी है. हम 17 हजार लोगों को फ्री में योग सीखा रहे हैं. करीब 45 हजार बुर्जुग मुफ्त तीर्थ यात्रा कर चुके हैं। यह तो पुण्य का काम होता है लेकिन मुझे कह रहे हैं कि फ्री में रेवड़ी बांट रहा है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जो यह कह रहे हैं उन्होंने हजारों करोड़ खर्च करके प्राइवेट प्लेन खरीदा है. केजरीवाल पैसे बचाकर महिलाओं को फ्री में यात्रा कराता है. मैंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है मेरी डिग्री भी फर्जी नहीं है. दिल्ली का बजट नफे में चल रहा है,भ्रष्टाचार खत्म करके मैंने अगर लोगो को सहूलियत दी तो क्या गलत किया.

केजरीवाल ने कहा कि एक कम्पनी लोन लेकर खा गई और किसी पार्टी को चंदा दे दिया और लोन माफ हो गया, ये फ्री की रेवड़ी है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि जब आप अपने दोस्तों के लिए विदेशी सरकारों से ठेके लेते हैं, तो यह फ्री की रेवड़ी है. उन्होंने कहा कि हम पैसा बचाकर लोगों को सुविधा दे रहे हैं. दूसरी तरफ वे अपने दोस्तों को ठेके देते हैं, जनता को सुविधा नही देते. मंत्रियों को सुविधा देते हैं. आप राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज जनता को तय करना है कि कौन रेवड़ियां बांट रहा है. देश को आज़ाद हुए 75 वर्ष हो गए, कितने देश हमसे आगे बढ़ गए. भगवान ने हमें सब कुछ दिया है, फिर भी हम नम्बर वन क्यों नहीं बने. उन्होंने कहा कि आज हम दिल्ली में फ्री शिक्षा और हेल्थकेयर मुहैया करा रहे हैं. अगर कभी भगवान ने चाहा तो हम देश के एक एक बच्चे को शानदार शिक्षा, स्वास्थ्य सुविधा दे पाएंगे. देश को आगे बढ़ाने के लिए ईमानदार राजनीति की जरूरत है.

नई दिल्ली : देश में मुफ्त रेवड़ी बांटने का कल्चर लाकर वोट बटोरने की कोशिश बेहद घातक है. इस रेवड़ी कल्चर से देश के लोगों को बहुत सावधान रहने की जरूरत है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर पलटवार करते हुए आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा अपने देश के बच्चों को निशुल्क अच्छी शिक्षा देना और लोगों का बेहतर और मुफ़्त इलाज करवाना मुफ़्त रेवड़ी बांटना नहीं है. हम एक विकसित और गौरवशाली भारत की नींव रख रहे हैं. यह काम 75 साल पहले हो जाना चाहिए था.

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यह मुझ पर आरोप लगाए जा रहे हैं कि केजरीवाल फ्री की रेवड़ियां बांट रहा है, मुझे भद्दी भद्दी गालियां दी जा रही हैं. उन्होंने कहा कि मैं लोगों से पूछना चाहता हूं कि क्या मैं गलतियां कर रहा हूं. दिल्ली के सरकारी स्कूलों में 18 लाख बच्चे पढ़ते है, इनका भविष्य पहले अंधकार में था. उन्हें अब निशुल्क अच्छी शिक्षा देकर क्या मैं क्या गलती कर रहा हूं. 75 साल में पहली बार सरकारी स्कूलों के नतीजे 99 फीसदी से अधिक आए हैं. चार लाख बच्चे प्राइवेट स्कूलों से नाम कटवा कर सरकारी स्कूलों में भर्ती हुए हैं. गरीबों के बच्चे नीट क्वालीफाई कर रहे हैं. यह काम 1947-1950 में हो जाना चाहिए था. हम देश की नींव रख रहे हैं, यह रेवड़ी बांटना नहीं है. आज दिल्ली दुनिया का अकेला शहर है जहां दो करोड़ लोगों में से एक - एक आदमी का इलाज मुफ़्त है. 50 लाख खर्च का ऑपरेशन भी मुफ्त होता है तो क्या यह फ्री की रेवड़ी है. किसी का एक्सीडेंट हो जाए, तो कितने भी महंगे अस्पताल में ले जाएं, ठीक करने का पूरा ख़र्च फरिश्ते स्कीम के जरिए सरकार देती है.

आप राष्ट्रीय संयोजक व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में हम फरिश्ते स्कीम से 13 हजार लोगों की जान बचा चुके हैं, क्या ये फ्री की रेवड़ी है. उन्होंने कहा कि मंत्रियों को फ्री में बिजली मिलती है, लोगों को फ्री में बिजली दे रहे हैं तो क्या यह रेवड़ी है. हम 17 हजार लोगों को फ्री में योग सीखा रहे हैं. करीब 45 हजार बुर्जुग मुफ्त तीर्थ यात्रा कर चुके हैं। यह तो पुण्य का काम होता है लेकिन मुझे कह रहे हैं कि फ्री में रेवड़ी बांट रहा है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जो यह कह रहे हैं उन्होंने हजारों करोड़ खर्च करके प्राइवेट प्लेन खरीदा है. केजरीवाल पैसे बचाकर महिलाओं को फ्री में यात्रा कराता है. मैंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है मेरी डिग्री भी फर्जी नहीं है. दिल्ली का बजट नफे में चल रहा है,भ्रष्टाचार खत्म करके मैंने अगर लोगो को सहूलियत दी तो क्या गलत किया.

केजरीवाल ने कहा कि एक कम्पनी लोन लेकर खा गई और किसी पार्टी को चंदा दे दिया और लोन माफ हो गया, ये फ्री की रेवड़ी है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि जब आप अपने दोस्तों के लिए विदेशी सरकारों से ठेके लेते हैं, तो यह फ्री की रेवड़ी है. उन्होंने कहा कि हम पैसा बचाकर लोगों को सुविधा दे रहे हैं. दूसरी तरफ वे अपने दोस्तों को ठेके देते हैं, जनता को सुविधा नही देते. मंत्रियों को सुविधा देते हैं. आप राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज जनता को तय करना है कि कौन रेवड़ियां बांट रहा है. देश को आज़ाद हुए 75 वर्ष हो गए, कितने देश हमसे आगे बढ़ गए. भगवान ने हमें सब कुछ दिया है, फिर भी हम नम्बर वन क्यों नहीं बने. उन्होंने कहा कि आज हम दिल्ली में फ्री शिक्षा और हेल्थकेयर मुहैया करा रहे हैं. अगर कभी भगवान ने चाहा तो हम देश के एक एक बच्चे को शानदार शिक्षा, स्वास्थ्य सुविधा दे पाएंगे. देश को आगे बढ़ाने के लिए ईमानदार राजनीति की जरूरत है.

इसे भी पढें : मुख्यमंत्री केजरीवाल के आवास के पास धरने पर बैठे पंजाब से आए शिक्षक


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.