ETV Bharat / city

सफाई कर्मचारियों का प्रदर्शन, RWA अध्यक्ष बोले- कर्मियों को मिसगाइड कर रहे लोग

साउथ दिल्ली के सैनिक फॉर्म में सफाईकर्मियों ने आरडब्ल्यूए और एमसीडी के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया. इस मामले में RWA के प्रेसिडेंट हरदीप भल्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि कर्मचारियों को नौकरी से नहीं निकाला जा रहा है. उन्हें कुछ लोग मिसगाइड कर रहे हैं.

Cleaning staff protest against MCD and RWA in Sainik Farm at South Delhi
सफाई कर्मचारियों का प्रदर्शन
author img

By

Published : Sep 5, 2020, 4:24 PM IST

नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के सैनिक फॉर्म में काम करने वाले सफाईकर्मियों ने आरडब्ल्यूए और एमसीडी के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया. साथ ही कर्मचारियों ने आरडब्ल्यूए के प्रेसिडेंट हरदीप भल्ला के खिलाफ नारे भी लगाए.

सफाई कर्मचारियों का प्रदर्शन


RWA अध्यक्ष ने दी जानकारी


ईटीवी भारत की टीम से बातचीत करते हुए RWA के प्रेसिडेंट हरदीप भल्ला ने कहा कि एमसीडी ने सफाई कर्मचारियों और एसएसआईएल को लेटर दे दिया है कि सफाईकर्मियों को अब सरकारी नौकरी मिलने जा रही है. सरकारी तौर पर उन्हें वेतन मिलेगा. नौकरी के साथ-साथ उन्हें सरकार की तरफ से मिलने वाली अन्य सुविधाओं का भी लाभ मिलेगा, लेकिन उन्हें कुछ लोग मिसगाइड कर रहे हैं और जिसके कारण लोग लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं.

नौकरी से नहीं निकाले जा रहे कर्मी

उन्होंने यह भी कहा कि पुराने स्वीपरों को नहीं निकाला जाएगा, बल्कि उन्हें सरकारी नौकरी दी जा रही है. कर्मचारी हरदीप भल्ला ने कहा कि सफाई कर्मचारी पहले हर घर से 250 रुपये लिया करते थे, लेकिन अब SSIL 100 रुपये लिया करेगी. साथ ही सड़कों की सफाई भी SSIL करेगी.

उन्होंने कहा कि करोना काल में काम ना करने पर भी उन्होंने सफाई कर्मचारियों को तनख्वाह दी थी. अब भी जहां जरूरत पड़ेगी वहां पर RWA साथ में खड़ी है.

नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के सैनिक फॉर्म में काम करने वाले सफाईकर्मियों ने आरडब्ल्यूए और एमसीडी के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया. साथ ही कर्मचारियों ने आरडब्ल्यूए के प्रेसिडेंट हरदीप भल्ला के खिलाफ नारे भी लगाए.

सफाई कर्मचारियों का प्रदर्शन


RWA अध्यक्ष ने दी जानकारी


ईटीवी भारत की टीम से बातचीत करते हुए RWA के प्रेसिडेंट हरदीप भल्ला ने कहा कि एमसीडी ने सफाई कर्मचारियों और एसएसआईएल को लेटर दे दिया है कि सफाईकर्मियों को अब सरकारी नौकरी मिलने जा रही है. सरकारी तौर पर उन्हें वेतन मिलेगा. नौकरी के साथ-साथ उन्हें सरकार की तरफ से मिलने वाली अन्य सुविधाओं का भी लाभ मिलेगा, लेकिन उन्हें कुछ लोग मिसगाइड कर रहे हैं और जिसके कारण लोग लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं.

नौकरी से नहीं निकाले जा रहे कर्मी

उन्होंने यह भी कहा कि पुराने स्वीपरों को नहीं निकाला जाएगा, बल्कि उन्हें सरकारी नौकरी दी जा रही है. कर्मचारी हरदीप भल्ला ने कहा कि सफाई कर्मचारी पहले हर घर से 250 रुपये लिया करते थे, लेकिन अब SSIL 100 रुपये लिया करेगी. साथ ही सड़कों की सफाई भी SSIL करेगी.

उन्होंने कहा कि करोना काल में काम ना करने पर भी उन्होंने सफाई कर्मचारियों को तनख्वाह दी थी. अब भी जहां जरूरत पड़ेगी वहां पर RWA साथ में खड़ी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.