नई दिल्ली: दिल्ली में बढ़ते कोरोना मामलों के बीच सरकार ने वैक्सीनेशन की रफ्तार भी तेज कर दी है, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों का टीकाकरण हो सके. महामारी के दौरान पुलिसकर्मियों के साथ लॉकडाउन को सफल बनाने में लगे सिविल डिफेंसकर्मियों ने भी अपना वैक्सीनेशन करवाया. जिससे वह लॉकडाउन ड्यूटी के दौरान संक्रमण के खतरों से अपना बचाव कर सकें.
यह भी पढ़ें:- कोरोना के मामलों में मामूली वृद्धि, 24 घंटे में 3.48 लाख नए केस
100 कर्मियों को लगाया गया वैक्सीन
तस्वीरें मायापुरी फेज 1 के डिस्पेंसरी की है जहां सिविल डिफेंसकर्मियों को वैक्सीन लगाई जा रही है. इस वैक्सीनेशन कैम्प में सिविल डिफेंस के 100 कर्मियों को वैक्सीन लगाया गया.
वैक्सीनेशन से लोगों के बीच जागरूकता
सिविल डिफेंस के वार्डेन की निगरानी में इन लोगों का वैक्सीनेशन करवाया गया. टीकाकरण से लॉकडाउन के दौरान डयूटी पर लगे इन कोरोना वॉरियर की सुरक्षा तो होगी ही साथ ही इनके वैक्सीनेशन से लोगों के बीच जागरूकता भी फैलेगी. जिससे लोग आगे आ कर अपना वैक्सीनेशन करवाते हुए और लोगों को भी प्रेरित करेंगे.