नई दिल्ली: छावला थाने की पुलिस टीम ने दो ऐसे बदमाशों को गिरफ्तार किया है जो स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम दिया करते थे. इन दोनों की पहचान सुनील उर्फ सोनू और आकाश के रूप में हुई है.
ट्रैप लगाकर किया गया गिरफ्तार
डीसीपी एंटो अल्फोंस के अनुसार, एसएचओ ज्ञानेंद्र राणा की देख-रेख में कॉन्स्टेबल अशोक और जितेंद्र पेट्रोलिंग ड्यूटी पर तैनात थे. इस दौरान उन्हें सूचना मिली कि स्नैचिंग की वारदातों में शामिल दो बदमाश खाटू श्याम चौक की तरफ से आने वाले हैं. इस सूचना पर पुलिस ने ट्रैप लगाकर दोनों को धर दबोचा.
बाइक, कार और बटनदार चाकू बरामद
आरोपी जिस बाइक पर जा रहे थे वह नजफगढ़ इलाके से चोरी की गई थी और इनकी तलाशी में एक बटनदार चाकू बरामद किया गया. इसके बाद इन दोनों पर छावला थाने में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. इनसे पूछताछ के बाद पुलिस ने एक कार भी बरामद की है.
एक आरोपी पर दो थानों में दर्ज हैं मामले
पुलिस के अनुसार सुनील उर्फ सोनू पर छावला और मुंडका थाने में 2 मामले दर्ज हैं, जबकि आकाश का रिकॉर्ड क्लीन है. इनकी गिरफ्तारी से छावला थाने के एक मामले का खुलासा हुआ है जिसके बाद पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.