नई दिल्ली: चेन्नई एयरपोर्ट पर कस्टम एयर इंटेलिजेंस अधिकारियों ने 2 अलग-अलग मामलों में 1 किलो 480 ग्राम सोना बरामद कर 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. जिसकी कुल कीमत 82 लाख 30 हजार रुपये है.
पहले मामले में अधिकारियों ने दुबई से आए यात्री से 280 ग्राम सोना बरामद किया जबकि दूसरे मामले में अधिकारियों ने दो रिसीवर से 1 किलो 200 ग्राम सोना बरामद किया. दिल्ली से कस्टम प्रवक्ता ने बताया कि पहले मामले में पकड़े गए यात्री का नाम खलील अहमद है जो दुबई से आ रहा था. इस यात्री ने गोल्ड पेस्ट का एक पैकेट अपनी अंडरवियर में छुपा रखा था. अधिकारियों को इस पर शक हुआ तो अधिकारियों ने इसकी तलाशी ली. इसके पास से मिले गोल्ड पैकेट से 280 ग्राम बरामद हुआ जिसकी कीमत 15 लाख 60 हजार रुपये बताई जा रही है.
वहीं दूसरे मामले में चेन्नई कस्टम के एयर इंटेलिजेंस यूनिट के अधिकारियों ने एयरपोर्ट के बाहर दो लोगों को पकड़ा, जो कस्टम अधिकारियों को देखने के बाद हड़बड़ा गए और वहां से भागने लगे. उनकी ऐसी गतिविधि देखकर कस्टम अधिकारियों को उन पर शक हुआ, जिसके बाद अधिकारियों ने उन्हें पकड़ लिया. तलाशी के दौरान उनके पास से गोल्ड पेस्ट के दो पैकेट मिले. जिसमें से 1 किलो 200 ग्राम सोना बरामद हुआ. जिसकी कीमत 66 लाख 73 हजार रुपये बताई जा रही है.
पूछताछ में इनकी पहचान काजा मोहिद्दीन और पीर मोहिद्दीन के रूप में हुई, जिन्होंने बताया कि वो दोनों रिसीवर है और इन्हें यह गोल्ड पेस्ट पैकेट शाहजहां से आए 5 यात्रियों ने दी थी. कस्टम अधिकारियों ने कस्टम एक्ट 1962 के सेक्शन 104 के तहत तीनों को गिरफ्तार कर लिया. वही सोने को सेक्शन 110 के तहत जब्त कर लिया.