नई दिल्ली: टीवी चैनल खुलवाने के नाम पर एक वैद्याचार्य से 5 करोड़ रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर पुलिस ने सुनील कुमार झा नामक आरोपी को गिरफ्तार किया है जो लंबे समय से फरार चल रहा था. आरोपी सुनील इंडियन इंजीनियरिंग सर्विस ऑफिसर से सेवानिवृत्त है और दूरदर्शन में भी नौकरी कर चुका है.
संयुक्त आयुक्त ओपी मिश्रा के अनुसार पंडित लक्ष्मणदास भारद्वाज एक वैद्याचार्य हैं. अपने आयुर्वेदिक सामान और धार्मिक ज्ञान का प्रचार करने के लिए वह प्रयास कर रहे थे. इस दौरान वह सुनील कुमार झा से मिले, जिसने खुद को कात्यानी डिवोशनल चैनल का हेड बताया. पीड़ित उसके माध्यम से चैनल पर अपने कार्यक्रम चलवाने लगा. सुनील ने अपनी पत्नी बिंदु झा को भी उनसे मिलवाया और बताया कि वह टीवी चैनल शुरू करने की सभी जानकारी रखती है. सुनील ने उन्हें बताया कि वह पहले दूरदर्शन में काम करता था. इसके अलावा वह एक इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का भी मालिक है.
चैनल खोलने के नाम पर लिए पांच करोड़ रुपये
उन्होंने पीड़ित का विश्वास जीता और इसके बाद उन्हें अपना खुद का टीवी चैनल खरीदने की सलाह दी. उन्हें बताया कि वह एमएस ब्रॉडकास्टिंग प्राइवेट लिमिटेड में शेयर खरीदकर उसमें अपनी हिस्सेदारी बना सकते हैं. इसके बाद उसके इंफ्रास्ट्रक्चर को टीवी चैनल के रूप में वह बनाएंगे. इसके लिए पीड़ित ने 5 करोड़ रुपये उन्हें दिए. लेकिन बाद में उन्हें पता चला इन रुपयों से सुनील झा ने अपनी पत्नी के नाम पर संस्कृति नामक चैनल खरीद लिया है. इसमें विनीत वशिष्ट को भी पार्टनर बनाया गया है.
दो साल बाद पकड़ा गया आरोपी सुनील
उनकी शिकायत पर आर्थिक अपराध शाखा ने 22 जून 2018 को मामला दर्ज किया था. इस मामले की छानबीन के दौरान आर्थिक अपराध शाखा ने आरोपी सुनील कुमार झा को गिरफ्तार कर लिया है. सुनील को आज अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा. आरोपी ने पुलिस को बताया है कि वह पहले जोधपुर में दूरदर्शन के उप निदेशक के रूप में भी काम कर चुका है. दूरदर्शन द्वारा फाइल किए गए ठगी के मुकदमे में उसे सजा भी हो चुकी है.