नई दिल्ली: 15 अगस्त के मद्देनजर द्वारका जिला पुलिस सभी मार्केट और भीड़भाड़ वाले इलाकों में तो लगातार गश्त कर ही रही है. इसके साथ ही सरकारी जगहों पर भी निगरानी रखी जा रही है. इसी क्रम में आज घुम्मनहेड़ा स्थित पावर प्लांट का जायजा लिया गया.
सिक्योरिटी गार्ड को अलर्ट रहने के दिए गए निर्देश
पेट्रोलिंग पर तैनात छावला पुलिस की टीम पावर प्लांट में पहुंच कर यहां के सिक्योरिटी गार्ड से बातचीत करते हुए उन्हें सतर्क रहने के निर्देश दे रही है. जिससे बदमाश यहां पहुंच कर किसी तरह की असामाजिक गतिविधि को अंजाम न दे पाए.
आतंकवाद विरोधी नजरिए से निगरानी रख रही पुलिस
इस पावर प्लांट से ही आसपास के इलाकों में इलेक्ट्रिसिटी की सप्लाई होती है. जिससे 15 अगस्त जैसे मौके पर बदमाश किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के नजरिए से यहां आकर छेड़छाड़ कर सकते हैं. इसलिए पुलिस आतंकवाद विरोधी नजरिए से यहां निगरानी रख रही है.
आम जनता की सुरक्षा के लिए हर वक्त सतर्क है पुलिस
इसके साथ ही छावला पुलिस हर वक्त पेट्रोलिंग और पिकेट चेकिंग पर तैनात रहते हुए संदिग्ध गतिविधि और व्यक्तियों पर अपनी नजर बनाए रहती है. जिससे आम जनता के दिल में आतंकी हमलों को लेकर किसी तरह का डर न बैठे और वह सुरक्षित रहें.