ETV Bharat / city

दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग की रिपोर्ट का मूल्यांकन करने के लिए कांग्रेस ने गठित की समिति

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष चौ. अनिल कुमार ने दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग की फैक्ट-फाईडिंग रिपोर्ट का मूल्यांकन करने के लिए एक समिति का गठन किया है. इस कमेटी के चेयरमैन दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री हारून यूसुफ होंगे. यह कमेटी दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग की फैक्ट फाइंडिंग रिपोर्ट का मूल्यांकन करेगी और 1 हफ्ते के अंदर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी.

Chaudhary Anil Kumir constitutes evaluation committee of Fact Feeding Report of Delhi Minorities Commission
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी हारून युसुफ मूल्यांकन कमेटी फैक्ट फाईडिंग रिपोर्ट दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग चौ. अनिल कुमार दिल्ली कांग्रेस
author img

By

Published : Jul 24, 2020, 4:10 AM IST

Updated : Jul 24, 2020, 8:26 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौ. अनिल कुमार ने दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग की फैक्ट फाइंडिंग रिपोर्ट का मूल्यांकन करने के लिए एक समिति का गठन किया है. यह कमेटी एक सप्ताह में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी.

Chaudhary Anil Kumir constitutes evaluation committee of Fact Feeding Report of Delhi Minorities Commission
मूल्यांकन कमेटी के सदस्यों की लिस्ट



'पूर्व मंत्री हारून यूसुफ होंगे चेयरमैन'

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने बताया कि दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री हारून यूसुफ इस कमेटी के चेयरमैन होंगे. यह कमेटी दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग की फैक्ट फाइंडिंग रिपोर्ट का मूल्यांकन करेगी और 1 हफ्ते के अंदर मुझे अपनी रिपोर्ट सौंपेगी. पूर्व विधायक चौधरी मतीन अहमद को इस कमेटी का वाइस चेयरमैन बनाया गया है.

कमेटी के सदस्य निम्नलिखित हैः-

1. श्री हारुन यूसूफ, पूर्व मंत्री दिल्ली सरकार– चेयरमेन

2. चौ. मतीन अहमद, पूर्व विधायक- वाइस चेयरमेन

3. श्री अली मेंहदी- कन्विनर

4. श्री तरविन्दर सिंह मारवाह- सदस्य

5. श्री आसिफ मोहम्मद खान- सदस्य

6. श्री महमूद जिया- सदस्य

7. श्री जावेद मिर्जा- सदस्य

8. श्रीमती यासमीन किदवई- सदस्य

9. श्री शोएब दानिश- सदस्य

10. श्री ए.आर. जोशी- सदस्य

11. एडवोकेट सुनील कुमार, चेयरमेन– सदस्य लीगल एवं मानव अधिकार विभाग

नई दिल्ली: दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौ. अनिल कुमार ने दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग की फैक्ट फाइंडिंग रिपोर्ट का मूल्यांकन करने के लिए एक समिति का गठन किया है. यह कमेटी एक सप्ताह में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी.

Chaudhary Anil Kumir constitutes evaluation committee of Fact Feeding Report of Delhi Minorities Commission
मूल्यांकन कमेटी के सदस्यों की लिस्ट



'पूर्व मंत्री हारून यूसुफ होंगे चेयरमैन'

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने बताया कि दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री हारून यूसुफ इस कमेटी के चेयरमैन होंगे. यह कमेटी दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग की फैक्ट फाइंडिंग रिपोर्ट का मूल्यांकन करेगी और 1 हफ्ते के अंदर मुझे अपनी रिपोर्ट सौंपेगी. पूर्व विधायक चौधरी मतीन अहमद को इस कमेटी का वाइस चेयरमैन बनाया गया है.

कमेटी के सदस्य निम्नलिखित हैः-

1. श्री हारुन यूसूफ, पूर्व मंत्री दिल्ली सरकार– चेयरमेन

2. चौ. मतीन अहमद, पूर्व विधायक- वाइस चेयरमेन

3. श्री अली मेंहदी- कन्विनर

4. श्री तरविन्दर सिंह मारवाह- सदस्य

5. श्री आसिफ मोहम्मद खान- सदस्य

6. श्री महमूद जिया- सदस्य

7. श्री जावेद मिर्जा- सदस्य

8. श्रीमती यासमीन किदवई- सदस्य

9. श्री शोएब दानिश- सदस्य

10. श्री ए.आर. जोशी- सदस्य

11. एडवोकेट सुनील कुमार, चेयरमेन– सदस्य लीगल एवं मानव अधिकार विभाग

Last Updated : Jul 24, 2020, 8:26 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.