नई दिल्ली: राजधानी में गुरुवार और शुक्रवार को बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है. मौसम विभाग के अधिकारियों की मानें, तो एक नए सिस्टम के एक्टिव होने के चलते दिल्ली और आसपास के इलाकों में हल्की बारिश की संभावनाएं प्रबल हो रही है. सुबह से ही दिल्ली के कई इलाकों में हल्की बारिश के बाद इसका असर भी दिखने को मिला है.
आज पूरे दिन छाए रहेंगे बादल
प्रादेशिक मौसम केंद्र के अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक़, आज पूरे दिन दिल्ली में बादल छाए रहेंगे. कई इलाकों में ओलावृष्टि देखने को मिल सकती है. इस दौरान दिल्ली का न्यूनतम तापमान 11 और अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रहेगा. गुरुवार को न्यूनतम तापमान 10.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यह सामान्य से दो डिग्री ज़्यादा है. अधिकतम तापमान सामान्य चार डिग्री ज़्यादा 26.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
ये भी पढ़ेंः कालकाजी एम ब्लॉक मार्केट में ट्रैफिक जाम होने से लोगों को हो रही परेशानी