नई दिल्ली: सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट की स्पेशल स्टाफ पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसकी पहचान साहिल विश्वकर्मा के रूप में हुई है. ये आनंद पर्वत के नेहरू नगर इलाके का रहने वाला है. पुलिस ने इसकी गाड़ी से तीन हजार क्वार्टर अवैध शराब की बोतलें बरामद की है, जिसे गाड़ी सहित जब्त कर लिया गया है.
डीसीपी सेंट्रल, श्वेता चौहान स्पेशल स्टाफ पुलिस को सूत्रों से हरियाणा से तस्करी कर दिल्ली तक शराब लाये जाने का पता चला. जिस पर कार्रवाई करते हुए एसीपी ऑपेरशन योगेश मल्होत्रा की देखरेख में इंस्पेक्टर शैलेन्द्र कुमार शर्मा के नेतृत्व में एसआई प्रदीप, हेड कॉन्स्टेबल योगेंद्र गिरी, राकेश और कॉन्स्टेबल विजय की टीम का गठन कर इसकी पकड़ के लिए लगाया गया.
यह भी पढ़ें- शराब तस्करी के आरोप में एक महिला सहित तीन गिरफ्तार
गाड़ी की तलाशी में उसमे 60 कार्टन बरामद किया गया, जिसमें तीन हजार क्वार्टर अवैध शराब की बोतलें मिली. इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने गाड़ी सहित शराब को जब्त कर गाड़ी चालक को हिरासत में ले लिया. इस मामले में पुलिस ने एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आगे की जांच में पुलिस जुट गई है.