नई दिल्ली: बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन से अपील की है. महामारी की रोकथाम के लिए युद्ध स्तर पर जिला बार तरीके से तैयारी की जानी चाहिए. जिस प्रकार से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुछ दिन पहले महामारी से लड़ने के लिए छोटे-छोटे कंटेनमेंट जोन बनाने का आह्वान किया. उसी कड़ी में कोविड प्लानिंग बढ़ाया जाना चाहिए.
ये भी पढ़ें:- कोरोनाः CM अरविंद केजरीवाल शाम 4 बजे करेंगे बैठक
कैट की तरफ से कहा गया कि देश भर में करीब 718 जिले हैं और हर एक जिले की अपनी विशिष्टता और विविधतापूर्ण प्रकृति है. इसीलिए सभी जिलों में कोरोना से लड़ने के लिए एक जैसी रणनीति बनाई जानी चाहिए. इसके साथ ही कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल ने कहा जिस प्रकार मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, जो ना केवल सरकार के लिए बल्कि हर एक देशवासी के लिए चिंता का कारण है. केंद्र सरकार और राज्य सरकार है कई महत्वपूर्ण कदम उठा रही है. इसके साथ ही जरूरी है कि सरकार इसकी रोकथाम के लिए अस्थाई तौर पर कुछ पाबंदियां भी लगाएं.
'भेदभाव क्यों किया जा रहा है..?'
कैट की तरफ से कहा गया कि कई राज्यों में बढ़ते कोरोना को देखते हुए जहां एक तरफ दुकानों को बंद करने के लिए कहा गया है. वहीं दूसरी तरफ सड़क किनारे विक्रेताओं को सामान बेचने की अनुमति है. ऐसे में भेदभाव क्यों किया जा रहा है. जब बढ़ते वायरस को लेकर पाबंदियां लगाई जा रही है, तो सबके लिए समान रूप से एक जैसी होनी चाहिए. अंतर या असमानता से कोविड का संक्रमण रुकेगा नहीं.