ETV Bharat / bharat

पुलवामा से लश्कर-ए-तैयबा का आतंकी गिरफ्तार, गैर-स्थानीय पर हमले का है आरोपी - LET MILITANT ARRESTED IN PULWAMA

LET MILITANT ARRESTED IN PULWAMA: पुलिस ने कहा कि आरोपी की पहचान इरशाद अहमद चोपन के रूप में हुई है.

LET MILITANT ARRESTED IN PULWAMA
पुलवामा से लश्कर-ए-तैयबा का आतंकी गिरफ्तार (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 18, 2024, 3:15 PM IST

अवंतिपोरा: जम्मू कश्मीर पुलिस, सेना और सीआरपीएफ को आज सोमवार को बड़ी कामयाबी हाथ लगी. पुलिस ने जानकारी दी कि 24 अक्टूबर को पुलवामा के त्राल में एक गैर-स्थानीय मजदूर पर हुए हमले से जुड़े लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के एक आतंकवादी को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस हमले में उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले का एक मजदूर शुभम कुमार घायल हो गया था.

जम्मू-कश्मीर पुलिस के अनुसार, यह गिरफ्तारी जम्मू-कश्मीर पुलिस, भारतीय सेना की 42 राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की 180 बटालियन द्वारा संयुक्त अभियान में की गई, जो पुलिस स्टेशन त्राल के अंतर्गत पिंगलिश गांव के बागों में हुई.

इस गिरफ्तारी पर पुलिस ने कहा कि आरोपी की पहचान इरशाद अहमद चोपन पुत्र अब्दुर रहमान चोपन लुरगाम, त्राल निवासी के रूप में हुई है. पुलिस ने इस आतंकी के पास से एक पिस्तौल, दो मैगजीन तथा 18 कारतूसों के साथ गिरफ्तार किया है. इसक खिलाफ केस दर्ज किया गया है. जांच में यह भी पता चला कि चोपन दक्षिण कश्मीर क्षेत्र में आतंकी अभियानों में सक्रिय रूप से शामिल था.

पुलिस ने कहा कि यह गिरफ्तारी आतंकवाद विरोधी प्रयासों में एक महत्वपूर्ण सफलता है. इससे चोपन के नेटवर्क और अन्य घटनाओं में उसकी संलिप्तता का पता लगाने में मदद मिलेगी.

पढ़ें: म्मू कश्मीर के बडगाम में गैर कश्मीरियों पर आतंकी हमला, इस बार बनाया यूपी के दो मजदूरों को निशाना

अवंतिपोरा: जम्मू कश्मीर पुलिस, सेना और सीआरपीएफ को आज सोमवार को बड़ी कामयाबी हाथ लगी. पुलिस ने जानकारी दी कि 24 अक्टूबर को पुलवामा के त्राल में एक गैर-स्थानीय मजदूर पर हुए हमले से जुड़े लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के एक आतंकवादी को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस हमले में उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले का एक मजदूर शुभम कुमार घायल हो गया था.

जम्मू-कश्मीर पुलिस के अनुसार, यह गिरफ्तारी जम्मू-कश्मीर पुलिस, भारतीय सेना की 42 राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की 180 बटालियन द्वारा संयुक्त अभियान में की गई, जो पुलिस स्टेशन त्राल के अंतर्गत पिंगलिश गांव के बागों में हुई.

इस गिरफ्तारी पर पुलिस ने कहा कि आरोपी की पहचान इरशाद अहमद चोपन पुत्र अब्दुर रहमान चोपन लुरगाम, त्राल निवासी के रूप में हुई है. पुलिस ने इस आतंकी के पास से एक पिस्तौल, दो मैगजीन तथा 18 कारतूसों के साथ गिरफ्तार किया है. इसक खिलाफ केस दर्ज किया गया है. जांच में यह भी पता चला कि चोपन दक्षिण कश्मीर क्षेत्र में आतंकी अभियानों में सक्रिय रूप से शामिल था.

पुलिस ने कहा कि यह गिरफ्तारी आतंकवाद विरोधी प्रयासों में एक महत्वपूर्ण सफलता है. इससे चोपन के नेटवर्क और अन्य घटनाओं में उसकी संलिप्तता का पता लगाने में मदद मिलेगी.

पढ़ें: म्मू कश्मीर के बडगाम में गैर कश्मीरियों पर आतंकी हमला, इस बार बनाया यूपी के दो मजदूरों को निशाना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.