नई दिल्ली: आदर्श नगर इलाके में महिला को लिफ्ट देकर लूटपाट करने और फिर उसे कार से फेंकने का मामला सामने आया है. फिलहाल पुलिस पीड़ित महिला के बयान पर मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश कर रही है.
रोहिणी निवासी 56 साल की शकुंतला (बदला हुआ नाम) मंगलवार को आजादपुर टर्मिनल के पास खड़ी थीं. वह टोडापुर जाने के लिए ऑटो का इंतजार कर रही थीं. तभी एक कैब ने मदद का झांसा देकर उन्हें लिफ्ट दी. फिर कुछ दूर जाने पर कैब में बैठे बदमाशों ने महिला के सोने की चेन, अंगूठी और हार लूट लिया.
इसके बाद कुछ दूर जाने पर बदमाश महिला को कैब से नीचे फेंककर फरार हो गए. महिला ने किसी तरह पुलिस को फोन कर घटना की सूचना दी. पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटनास्थल और उसके आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली जा रही है. साथ ही इस तरह की वारदातों में शामिल गिरोहों की भी जानकारी हासिल की जा रही है.