नई दिल्ली: नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Amendment Act) के खिलाफ राजधानी दिल्ली सहित देश के कई शहरों में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. दिल्ली की अलग-अलग जगहों सहित गुरुग्राम में भी भारी जाम का सामना करना पड़ रहा है.
दिल्ली की सड़कों पर लगा भारी जाम
एनएच-8 में विरोध प्रदर्शन के चलते भारी जाम लग गया. वहीं जानकारी के लिए बता दें कि जामिया हिंसा और सीलमपुर हिंसा को देखते हुए दिल्ली में धारा 144 लागू कर दिया गया है. जिसके चलते दिल्ली के कई इलाकों की सड़कों पर जाम की समस्या पैदा हुई.
जल्दी घर पहुंचने की होड़ में लगे लोग
धारा 144 के चलते कई रास्तों को डाइवर्ट भी कर दिया गया है. जिस चक्कर से घर निकले लोग जल्द से जल्द अपने घर वापस जाने की जद्दोजेहद में लगे हुए है. लोग जल्द घर पहुंचने के लिए ऑफिस या कॉलेज से भी जल्दी निकल रहे है.
चप्पे चप्पे पर पैनी नजर
जामिया और सीलमपुर हिंसा के बाद सरकार भी सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत रखने का पूरा प्रयास कर रही है. सेंसिटिव इलाकों सख्त पहरा दिया जा रहा है. कई मेट्रो स्टेशन भी बंद किए जा चुके हैं. मामले की गंभीरता को देखते हुए सोशल मीडिया पर भी प्रशासन पैनी नजर बनाए हुए है.