नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में CAA और NCR के विरोध में प्रदर्शन चल रहा हैं. धरना स्थल पर लोगों ने एक अलग ही अंदाज में वेलेंटाइन डे मनाया. और पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को संगीत और अपनी कविताओं के जरिये श्रद्धांजलि दी. देशभर में चल रहे माहौल को लेकर एक भाईचारे का पैगाम देने की कोशिश की.
शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि
CAA और NCR को लेकर देशभर में धरना प्रदर्शन जारी है. निजामुद्दीन इलाके में CAA और NCR को लेकर लोग धरने पर बैठे हैं. प्रदर्शन में लोगों ने अपने गीतों और नज्मों के जरिये सबसे पहले पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धान्जलि दी. और भाईचारे का पैगाम देते हुए देशभक्ति के गीत और देश की आजादी में कुर्बानी देने वाले लोगों की कहानियां सुनाईं.
इंडिया माय वैलेंटाइन तौर पर मना वैलेंटाइन डे
वैलेंटाइन डे को खास तौर पर इंडिया माय वैलेंटाइन का नाम देकर धरना-प्रदर्शन में सेलिब्रेट किया गया. शाहीन बाग में महिलाओं के प्रदर्शन के बाद देशभर के कई इलाकों में महिलाएं CAA और NCR को वापस लेने के लिए धरने-प्रदर्शन पर बैठी हुई हैं. निजामुद्दीन इलाके में भी 26 जनवरी के बाद से लगातार महिलाएं धरने पर बैठी हुई हैं.
वैलेंटाइन डे पर खास तौर पर इंडिया माय वैलेंटाइन का आयोजन किया गया. ये इवेंट देशभर में चल रहा हैं जिसको अलग-अलग जगहों पर इसी तरह आयोजित किया जा रहा है. तीन दिन बाद मुम्बई में इस इवेंट का समापन होगा.