नई दिल्ली: मुकुंदपुर रेड लाइट के पास दिल्ली से हरियाणा चलने वाली प्राइवेट बस ने कई गाड़ियों में टक्कर मार दी. बरसात के कारण ब्रेक नहीं लगने से हादसा हुआ. बताया जाता है कि बरसात से बचने के लिए लोग फ्लाईओवर के नीचे खड़े थे. तभी हादसा हुआ. हादसे में कई लोग घायल हाे गये. घायलों को बाबू जगजीवन राम अस्पताल भेजा गया. कुछ लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है.
अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार कुछ की हालत नाजुक बनी हुई है. बताया जा रहा है कि बरसात के कारण बस के ब्रेक नहीं लगा जिस कारण ड्राइवर ने बस को घुमा दिया. जिस कारण यह हादसा हुआ. इस हादसे के बाद रोड पर लंबा जाम लग गया. कई गाड़ियों को भी नुकसान है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.