नई दिल्ली : बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) के जवान लगातार सुरक्षा के लिए सीमा पर चौकस तो रहते ही हैं, साथ ही चोरी-छिपे तस्करी करने के मामले में भी धरपकड़ करते रहते हैं. अलग अलग चौकी एरिया पर बीएसएफ की टीम ने काफी मात्रा में गांजा, प्रतिबंधित कप सीरप के अलावा तस्करी कर भारत लाया जा रहा विग भी बरामद किया है.
बीएसएफ प्रवक्ता के अनुसार, साउथ बंगाल फ्रंटियर की टीम ने सिकरा चौकी पर एक तस्कर को गिरफ्तार किया. इसके पास से 100 मानव बाल विग बरामद किया गया, जो बांग्लादेश से तस्करी करके भारत लाया जा रहा था. इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
साउथ बंगाल फ्रंटियर की टीम ने दयारामपुर चौकी मुर्शिदाबाद के पास 10 किलो गांजा और 110 बोतल प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद किया है. तीसरे मामले में गुवाहाटी फ्रंटियर की टीम ने बांग्लादेश बॉर्डर पर 4 किलो गांजा और 70 बोतल प्रतिबंधित कप सिरप बरामद किया गया है.
ये भी पढ़ें : भारत-बांग्लादेश बॉर्डर: सिलेंडर में मछली के अंडे की तस्करी कर रही थी महिला, BSF ने दबोचा
चौथे मामले में साउथ बंगाल फ्रंटियर की टीम ने आठ लाख की प्रतिबंधित दवाई को उत्तर 24 परगना के चौकी दो बार पारा के पास से बरामद किया है. नॉर्थ बंगाल फ्रंटियर की टीम ने एक ड्रग तस्कर को गिरफ्तार करके सात किलो गांजा के साथ कप सिरप भी बरामद किया है.
बीएसएफ प्रवक्ता का कहना है कि लगातार इस तरह की कार्रवाई बीएसएफ की टीम बॉर्डर इलाके में कर रही है. जहां भी कोई भनक लगती है, तुरंत एक्शन किया जाता है और आरोपियों को पकड़कर तस्करी का सामान बरामद किया जाता है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप